भारतीय बाजार में बहुप्रतिक्षित Maruti Suzuki Alto तो कंपनी इस साल जुलाई में मार्केट में लॉन्च कर सकती है. हालांकि आपको बता दें कि कंपनी कि ओर से अभी कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन एक्पर्ट्स का दावा है कि कंपनी नई Maruti Suzuki Alto को भारतीय बाजार में जुलाई तक पेश कर देगी. इसके साथ ही ये माना जा रहा है कि इस नई कार में कंपनी ने काफी लग्जरीयस फीचर्स भी दिए हैं. साथ ही इस कार कि कीमत भी पहली ऑल्टो के मुकाबले कुछ ज्यादा हो सकती है. कंपनी इस कार को सीएनजी और इलेक्ट्रिक वैरियंट में भी उतार सकती है. इसके साथ ही कंपनी कि एंट्री लेवल कार के आने से मार्केट फिर से गर्म होता दिखेगा.
ये होगी नई Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki ने Alto को माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में बदल कर उस यूथ जेनरेशन को अपने टारगेट पर रखा है. जिसका झुकाव मोटर साइकिल से हटकर महिंद्रा की थार जैसी एसयूवी सेगमेंट की कारों की ओर हो चुका है. एसयूवी कारों के बढ़ते क्रेज को देखकर ऑल्टो को बदलना मारुति सुजुकी की मजबूरी भी कही जा सकता है. क्योंकि मारुति सुजुकी को अपनी एंट्री लेवल कार ऑल्टो को आकर्षक बनाए रखने के लिए भी कुछ नया अपडेट चाहिए था.
बस इतनी होगी कीमत
कंपनी इस कार कि कीमत 4 लाख से भी कम रख सकती है. 4 लाख से शुरू होने वाली ऑल्टो में अब तक कई अपडेट हुए हैं. लेकिन इसकी वजह से कार की कीमत पर कोई असर नहीं पड़ा है. इस अपडेट को लेकर भी माना जा रहा है कि लोगों की सस्ती कार की चाहत को मारुति सुजुकी भुनाने की कोशिश करने वाली है. माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में Tata Punch की एंट्री ने खलबली मचा दी है. 5.49 लाख से शुरू होने वाली Tata Punch ने मार्केट में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में अन्य कंपनियों की कार को पछाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो माना जा रहा है कि ऑल्टो को मारुति सुजुकी अपनी ही एक और कार S-Presso की तर्ज पर बनाएगी. जिससे लोगों को एक सस्ती और बेहतरीन माइक्रो एसयूवी कार दी जा सके. इसे माइक्रो एसयूवी में अपडेट करने के बाद संभावना है कि ऑल्टो में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हेडलैंप्स को एलईडी DRL स्टाइल में दिए जाने से लेकर फ्रंट और रियर बंपर तक में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री में अपडेट नजर आ सकता है.