मार्केट में धूम मचाने आ गई इस कंपनी कि नई SUV, मारुति, टाटा कि गाड़ीयों को देगी टक्कर, कीमत भी है 10 लाख से कम, अभी जानिए इस धांसू कार कि फुल डिटेल्स

 
मार्केट में धूम मचाने आ गई इस कंपनी कि नई SUV, मारुति, टाटा कि गाड़ीयों को देगी टक्कर, कीमत भी है 10 लाख से कम, अभी जानिए इस धांसू कार कि फुल डिटेल्स

भारतीय बाजार में कई ऐसी SUV गाड़ीयां मौजूद हैं जो बेहतर परफार्मेंस देती है. टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी की गाड़ीयां इस सेगमेंट में काफी धमाल मचा रही है. इसी बीच Skoda India ने भी अपनी एक बेहतरीन SUV भारतीय बाजार में पेश करने का मन बना लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Skoda India कि इस SUV कि कीमत भी 10 लाख रुपए से कम होने वाली है. इसका मतलब है कि मार्केट में कम्पटीशन काफी तगड़ा होने वाला है.

ये हैं इस शानदार SUV के फीचर्स

भारत में अब Skoda India नई एसयूवी Skoda Kushaq लॉन्च करने जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस कार कि शुरुआती कीमत करीब 10 लाख रुपए होगी. एंट्री लेवल एक्टिव पीस वेरिएंट की बात करें तो इसमें कुछ फीचर्स नदारद हैं. एक्टिव पेस के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर्स, यूएसबी ए या सी-टाइप पोर्ट्स जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं. इससे SUV की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इनमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल आता है जिसका मतलब है कि ग्राहक बाद में मार्केट से खरीदकर SUV में इंफोटेनमेंट सिस्टम लगवा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने विकल्प के तौर पर कार के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है.

WhatsApp Group Join Now
मार्केट में धूम मचाने आ गई इस कंपनी कि नई SUV, मारुति, टाटा कि गाड़ीयों को देगी टक्कर, कीमत भी है 10 लाख से कम, अभी जानिए इस धांसू कार कि फुल डिटेल्स
Image Credit- Skoda India

स्कोडा ऑटो इंडिया ने नई और सबसे सस्ती कुशक में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है. ये SUV सिर्फ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन में लॉन्च की गई है. ये इंजन 115 पीएस ताकत और 178 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और कंपनी ने इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सामान्य रूप से दिया है. कुशक के महंगे वेरिएंट्स के साथ कंपनी ने 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया है. इस वेरिएंट के अलावा कंपनी ने कुशक के साथ 1.5-लीटर का दमदार चार-सिलेंडर टीएसआई इंजन भी दिया है. इसके साथ ही ये कार अब मारुति सुजुकी कि बलेनो और डिजायर से लेकर टाटा मोटर्स कि टीयागो और नेक्सन तक को कड़ी टक्कर दे सकती है.

यह भी देखें: Royal Enfield के शौकिन लोगों के लिए खुसखबरी, कंपनी लॉन्च करने जा रही अपनी दो नई इलेक्ट्रिक वर्जन बाइक, धांसू फीचर्स के साथ कीमत है बस इतनी, जल्दी देखें डिटेल्स

Tags

Share this story