धूम मचाने आ रही है Tata Sierra EV, कंपनी ने शुरू की प्री बुकिंग, जल्दी देखें ऑफर्स

 
धूम मचाने आ रही है Tata Sierra EV, कंपनी ने शुरू की प्री बुकिंग, जल्दी देखें ऑफर्स

स्वदेशी कार निर्माता Tata Motors देश में प्रतिष्ठित Tata Sierra को फिर से लांच कर रही है. Tata Motors ने ऑटो एक्सपो 2020 में ही  Tata Sierra EV वर्जन पेश किया था. और अब इसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. जिससे यह साफ हो गया है कि कंपनी अगले पांच वर्षों में देश को कई और इलेक्ट्रिक गाड़ियां देकर इस सेगमेंट में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाने को तैयार है. कंपनी Tata Nexon EV का भी अधिक शक्तिशाली मॉडल बना रही है.

शानदार हैं गाड़ी के फीचर्स

Tata Sierra EV  कंपनी का पहला Stand-Alone EV-Only वाला मॉडल होगा. साथ ही यह पहली गाड़ी होगी जिसमें बोर्न इलेक्ट्रिक वाला इंजन होगा. इस गाड़ी कि लंबाई लगभग 4 मीटर है. इसके फीचर्स कि बात करें तो इसमें पार्किंग कैमरा, 12.12 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम, 7.7 इंच का प्लाज्मा स्क्रीन मौजूद है. इसके साथ ही इस नई कार में एक बड़ा पेनारोमिक सनरूफ दिया गया है. इसमें 19 इंच का फोर एलॉय व्हील्स हैं और साथ ही गाड़ी में हाई स्पीड वॉर्निंग सेंसर भी दिया गया है. कार में गेट सेंसर भी शामिल है.

WhatsApp Group Join Now
धूम मचाने आ रही है Tata Sierra EV, कंपनी ने शुरू की प्री बुकिंग, जल्दी देखें ऑफर्स
Image Credit- Tata Motors

सुरक्षा के दृष्टि से कैसी होगी Tata Sierra EV

Tata Sierra EV  को NCVP Global ने 4 स्टार दिए हैं. जिसका मतलब है कि सेफ्टी पर्पज से भी गाड़ी अच्छी साबित हो सकती है. 4  लोगों कि क्षमता वाली इस नई गाड़ी को कंपनी ने अभी बस व्हाइट कलर में बाजार में उतारा है. Tata Nexon EV के तर्ज पर बनी यह गाड़ी भी भारतीय बाजार में उधम मचाने को तैयार है. इसकी प्री बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है. आप आज ही बुक करा सकते हैं टाटा कि ये नई गाड़ी. आगे आने वाले कुछ सालों में हम टाटा कि इलेक्ट्रीक सेगमेंट में और भी गाड़ियां देख सकते हैं.

जरुर देखें: धांसू ट्रिक: अब कभी चोरी नहीं होगी आपकी कार, 1 हजार से भी कम आएगा खर्चा, बस करना होगा ये काम

Tags

Share this story