नई दिल्ली, Tata Motors ने एक शानदार कार लॉंच किया है। यह कार Tata Safari के नाम से है। वैसे तो टाटा मोटर्स ने कई बेहतरीन गाड़िया निकाली है और लोगो की पसंदीदा गाड़िया में से एक बन चुकी है। आइये बताते है आपको टाटा सफारी के लाजवाब फीचर्स।
Tata Safari के फ़ीचर्स
टाटा मोटर्स ने सफारी में आफ्टर- इंपैक्ट ब्रेकिंग।
ड्राइवर डोज- ऑफ़ अलर्ट और पैनिक ब्रेक अलर्ट।
XZ+ वेरिएंट्स के चरों पहियों में डिस्क ब्रेक।
पार्किंग ब्रेक और वायरलेस चार्जर जैसी ख़ासियत दी है।
iRA कनेक्टेड को अपडेट किया गया है।
इसमें ज़बरदस्त एक और फ़ीचर्स है स्मार्तवॉच ऐप कनेक्टिविटी, मंथली हेल्थ रिपोर्ट, ड्राइवर एनालिटिक्स।
Tata Safari का दमदार इंजन
टाटा सफारी ने 2.0 लीटर टर्बो डीजल क्रायोटेक इंजन लगाया है। इसमें 170 ps की पॉवर और 350 Nm का जेनेरेट करता है और इसके साथ छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ट्रांसमिशन जोड़ा गया है।
क्या है इसकी कीमत ?
टाटा सफारी कार की कीमत 9 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक बढ़ा दी है। जिसकी वजह से इसकी शुरुआती कीमत 15.45 लाख रुपए हो गई है। टाटा सफारी के टॉप मॉडल की कीमत 23.66 लाख रुपए तक हो गई है।
कब लॉन्च होगी TATA Safari ?
बात अगर इसके नए वेरिएंट पर हो तो कंपनी इस पर बहुत तेजी से काम कर रही और 2023 के शुरुआती दौर में ही इसे लॉन्च करने की योजना बना रही है।
अभी हाल ही में इसके नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नई सफारी फेसलिफ्ट में 360 डिग्री कैमरा और ADAS( एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट जैसे फीचर्स के साथ कंपनी इसको लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ आएगा। इसके साथ ही कंपनी इसके डिजाइन में भी कुछ बदलाव कर सकती है।
Don’t Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट