Maruti Suzuki WagonR की विदेश में है इतनी कीमत, अभी देखिए विदेशों में इतने मार्जिन पर बिकती हैं भारतीय गाड़ीयां

 
Maruti Suzuki WagonR की विदेश में है इतनी कीमत, अभी देखिए विदेशों में इतने मार्जिन पर बिकती हैं भारतीय गाड़ीयां

क्या आपको पता है कि Maruti Suzuki WagonR को नेपाल और पाकिस्तान में भारता के मुकाबले 32 प्रतिशत ज्यादा कीमत पर बेचा जाता है. जी हां दरहसल इन भारतीय गाड़ीयों की कीमत पाकिस्तान, नेपाल और अन्य देशों में जाते ही काफी बढ़ जाती हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि देश में सबसे कम कीमत पर बिकने वाली गाड़ी Maruti Suzuki WagonR नेपाल में यहां से तीन गुना ज्यादा दाम में बिकती है. इसीलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि कीन कारणों से इतने ज्यादा रेट पर भारतीय गाड़ीयां विदेशों में बेची जाती हैं.

Maruti Suzuki WagonR की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में Maruti Suzuki WagonR कि एक्स शोरुम कीमत करीब 5.65 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही कंपनी ने इसके सीएनजी वैरियंट पर कुछ हजार रुपए और ज्यादा रखे हैं. अब आपको बताएं कि यही कार नेपाल में करीब 15.25 लाख रुपए में बेची जाती है.

WhatsApp Group Join Now
Maruti Suzuki WagonR की विदेश में है इतनी कीमत, अभी देखिए विदेशों में इतने मार्जिन पर बिकती हैं भारतीय गाड़ीयां
Image Credit- Maruti suzuki India

इसके साथ ही पाकिस्तान में इस बेहतरीन कार की कीमत करीब 10.14 लाख रुपए है. इस कार की माईलेज को देखें तो कंपनी ने दावा किया है कि ये कार आपको करीब 25 किमी तक का माईलेज देने में सक्षम है. इसके साथ ही सीएनजी वैरियंट आपको लगभग 32 किमी प्रति किलो का माईलेज दे सकता है.

Tata Safari

Maruti Suzuki WagonR की विदेश में है इतनी कीमत, अभी देखिए विदेशों में इतने मार्जिन पर बिकती हैं भारतीय गाड़ीयां
Image Credit- Tata motors

Tata Motors की Tata Safari भारत में 15.25 रुपए से 23.46 लाख रुपए की कीमत पर बेची जा रही है. लेकिन इस एसयूवी की कीमतें नेपाल में 63.56 लाख रुपए के बराबर तक जाती हैं. इसका मतलब है कि नेपाल में Tata Safari भारत की तुलना में लगभग 2.7 गुना अधिक महंगी है. इसे 83.49 लाख नेपाली रुपए से 1 करोड़ से अधिक नेपाली रुपए की कीमत पर बेचा जाता है.

यह भी पढ़ें: Hero की ये बाइक चलेगी बिना पैट्रोल के, अभी देखिए इतने शानदार तरीके से किया गया है डिजाइन

Tags

Share this story