Royal Enfield की इस बाइक के बढ़ गए दाम, अब आपको ये धांसू बाइक मिलेगी इतने रुपए में, अभी जानें डिटेल्स

 
Royal Enfield की इस बाइक के बढ़ गए दाम, अब आपको ये धांसू बाइक मिलेगी इतने रुपए में, अभी जानें डिटेल्स

Royal Enfield की बाइक्स मार्केट में काफी पसंद की जाती हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन बाइक्स को देश के युवा काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि Royal Enfield की एक ऐसी बेहतरीन बाइक है जिसके कंपनी ने दाम बढ़ा दिए हैं. इसीलिए अब आपको इस बाइक को खरीदने के लिए कुछ ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Royal Enfield Meteor 350 कंपनी की सबसे बेहतरीन बाइक में से एक है. साथ ही इस बाइक में आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं.

इतने बढ़ गए Royal Enfield Meteor के दाम

आपको बता दें कि जिस कीमत पर ये मोटरसाइकिल भारतीय मार्केट में बेची जा रही है, उसके हिसाब से हमें नहीं लगता कि ये मामूली इजाफा ग्राहकों के खरीद के प्लान पर कोई असर डालने वाला है. रॉयल एनफील्ड कई बार Meteor 350 के दाम में उतार चढ़ाव कर चुकी है, अप्रैल 2022 में बाइक की कीमत 4,225 रुपए बढ़ा दी गई थी. वहीं मई में इसे 5,000 रुपए तक कम कर दिया गया. अब कंपनी ने फिर इस बाइक के दाम में इजाफा कर दिया है. 

WhatsApp Group Join Now
Royal Enfield की इस बाइक के बढ़ गए दाम, अब आपको ये धांसू बाइक मिलेगी इतने रुपए में, अभी जानें डिटेल्स
Image Credit- Royal Enfield

Royal Enfield ने Meteor की कीमत 5,000 रुपए कम जरूर की थी, लेकिन कंपनी ने उसके बदले में ट्रिपर नेविगेशन हटा लिया था. अब कीमत में ताजा इजाफे के बाद वो अंतर तो लगभग पूरा हो गया है, लेकिन अब भी कंपनी ने सामान्य रूप से ये नेविगेशन सिस्टम बाइक में उपलब्ध नहीं कराया है.

कंपनी ने हाल में ये बाइक 3 नए रंगों में पेश की है जिसके बाद अब रंगों की कुल संख्या 13 हो चुकी है. बता दें कि रॉयल एनफील्ड मार्केट में हंटर 350, नई बुलेट 350, शॉटगन 650, मीटिओर 650 के अलावा कई नए मॉडल्स इसी साल भारत में लॉन्च कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: TVS Jupiter बनी लोगों की पहली पसंद, होंडा के इस स्कूटर को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम, जानें इसकी कीमत

Tags

Share this story