Car खरीदते समय आप गाड़ी की safety rating जरूर चेक करते होंगे. गाड़ी कितनी सुरक्षित है, इसका क्रैश टेस्ट हुआ है कि नहीं और साथ ही इसकी रेटिंग कितनी है. ये सब चीजें ज्यादातर लोग चेक करते ही है. इसी कड़ी में global NCAP ने कुछ गाड़ियों की सेफ्टी रेटिंग जारी की है. दरहसल NCAP वह अन्तरराष्ट्रीय एजेंसी है जो गाड़ियों की क्रैश टेस्ट करके उनको रेटिंग देती है. जिन गाड़ियों की रेटिंग जारी हुई है वह हैं Toyota Urban Cruiser, Hyunda Creta और Hyundai i20. अगर आप भी इन तीनों गाड़ियों में से कोई लेने की सोच रहे हैं. तो हम आज आपको बताते हैं कि आपके लिए यह गाड़ियां कितनी सुरक्षित रहेंगी.
Toyota Urban Cruiser को मिले हैं सबसे ज्यादा रेटिंग
यही वह गाड़ी है जिसे सबसे ज्यादा 4 स्टार safety rating दिए गए हैं. Global NCAP ने इस गाड़ी का क्रैश टेस्ट किया था. जिसमें यह पाया गया कि adult के लिए इसको 4 स्टार safety rating दिए गए हैं. वहीं minors यानी बच्चों के लिए इस गाड़ी को 3 स्टार मिले हैं. इस कार में 2 एयरबैग लगे हैं.

3 स्टार दिए गए Hyundai Creta को
आपको बता दें कि hyundai की सबसे प्रचलित गाड़ी Creta क्रैश टेस्ट में सीर्ष स्थान प्राप्त करने में असफल रही. NCAP ने इस SUV को adult के लिए पांच में से 3 स्टार रेटिंग दी है. जबकि child सेफ्टी के लिए भी 3 स्टार रेटिंग दी है. Creta को 2 फ्रंट एयरबैग और एबीएस के साथ फिट किए गए बेसिक मॉडल पर टेस्ट किया गया. परिस्थिति में टेस्ट किया गया था.

Hyundai i20 की safety rating निकली असंतुष्ट

वैसे तो Hyundai की गाड़ियां लोगों को काफी पसंद आती हैं. लेकिन अगर सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो यह गाड़ियां safety मानकों पर खरी नहीं उतरी. जिससे कई लोगों को झटका भी लग सकता है. जी हां hyundai की फेमस हैचबैक car i20 को ग्लोबल NCAP ने 3 स्टार दिए हैं. Adult और child दोनों ही श्रेणियों में इसे 5 में से 3 स्टार दिए गए हैं. इस गाड़ी का टेस्ट भी इसके बेसिक मॉडल पर किया गया जिसमें 2 फ्रंट एयरबैग्स और ABS दिए गए हैं.
यह भी देखें: इस साल के अंत तक धूम मचाने आ रही है ये EV Car, इस कंपनी ने किया बड़ा खुलासा, देखिए फुल डिटेल्स