दुनिया की सबसे तेज car की टॉप स्पीड है 482kmph, धांसू लुक के साथ हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें डिटेल्स

 
दुनिया की सबसे तेज car की टॉप स्पीड है 482kmph, धांसू लुक के साथ हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें डिटेल्स

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन car मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. लेकिन आज हम आपको दुनिया की ऐसी शानदार कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 400 किमी से भी ज्यादा की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Bugatti Chiron Super Sport 300+ दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कार मानी जाती है. इस कार में आपको बता दें कि कंपनी ने करीब 482 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड उपलब्ध कराई है. साथ ही इसका लुक भी बेहद स्पोर्टी और स्टाइलिश दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस car कि शुरुआती एक्सशोरुम कीमत कंपनी ने करीब 32 करोंड़ रुपए के आसपास है.

Fastest Car

आपको बता दें कि इस कार के कंपनी ने मात्र 30 यूनिट्स की बनाएं है और इससे ज्यादा कंपनी नहीं बनाएगी. साथ ही इस कार में आपको बता दें कि कंपनी ने काफी एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. साथ ही यह कार भारतीय मार्केट में उपलब्ध नहीं हैं लेकिन इसे आप विदेश से ऑर्डर पर मंगवा सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसमें 7993cc, Quad Turbocharged, W16, DOHC पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें 7-स्पीड डीएसजी डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है.

WhatsApp Group Join Now
दुनिया की सबसे तेज car की टॉप स्पीड है 482kmph, धांसू लुक के साथ हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें डिटेल्स
Image Credit- Bugatti

Bugatti Chiron Features

अब आपको इस car के फीचर्स के बारे में बताएं तो कंपनी ने इसमें पॉवर स्टीयरिंग, पॉवर विंडो, 6 एयरबैग, फ्रंट फॉग लाइट्स, अलॉय व्हील्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. साथ ही इस कार का लुक भी बेहद जानदार दिया गया है. इसीलिए यह देश की सबसे दमदार कार मानी जाती है. साथ ही इसमें जबरदस्त सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: इस दमदार electric car को देख खुली रह जाएंगी आपकी ऑखें, गजब के लुक के साथ है बेहद स्टाइलिश

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story