80 हजार रुपये से भी कम में आती है ये 5 धांसू बाइक्स, तगड़े फीचर्स के साथ देती है 75Kmpl तक का माइलेज

 
80 हजार रुपये से भी कम में आती है ये 5 धांसू बाइक्स, तगड़े फीचर्स के साथ देती है 75Kmpl तक का माइलेज

देश में कम्प्यूटर बाइक की डिमांड तेजी से बढ रही है और इस सेगमेंट में Hero, TVS और Bajaj जैसी कंपनियों की बाइक सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. 80 हजार रुपये की रेंज में आने वाली बाइक्स अच्छा माइलेज और धांसू फीचर्स ऑफर करती है. आज हम देश की 5 ऐसी बाइक्स के बारे में बताएंगे जो 80,000 रुपये से भी कम में आती है और शानदार फीचर्स ऑफर करती है आइए जानते हैं डिटेल्स..

TVS Star City Plus

80 हजार रुपये से भी कम में आती है ये 5 धांसू बाइक्स, तगड़े फीचर्स के साथ देती है 75Kmpl तक का माइलेज
Image Credit: TVS Motor Company

TVS Star City Plus देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है लॉन्च के बाद से अब तक इस बाइक की कुल 3 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बिक गई है. इस बाइक में 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7,350rpm पर 6.03 Kv और 4,500rpm पर 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक 70Kmpl का माइलेज देती है और कीमत की बात करें तो TVS Star City Plus की कीमत 70,205 रुपये ( एक्स-शोरूम ) है.

WhatsApp Group Join Now

Honda SP 125

80 हजार रुपये से भी कम में आती है ये 5 धांसू बाइक्स, तगड़े फीचर्स के साथ देती है 75Kmpl तक का माइलेज

Honda SP 125 भी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक में से एक है इस मोटरसाइकिल में 124cc का इंजन दिया गया है जो 7,500rpm पर 8kW और 6,000rpm पर 10.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक 65Kmpl तक का माइलेज देती है और कीमत की बात करें तो Honda SP 125 की कीमत 80,587 रुपये ( एक्स-शोरूम ) है.

Bajaj Platina 110 ES

80 हजार रुपये से भी कम में आती है ये 5 धांसू बाइक्स, तगड़े फीचर्स के साथ देती है 75Kmpl तक का माइलेज

Bajaj Platina 110 ES Disc भी एक लोकप्रिय बाइक है जिसको भारत में काफी पसंद किया जाता है. हाल ही दिए गए अपडेट में इस बाइक को नए कलर ऑप्शन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ पेश किया था. ये बाइक 75Kmpl तक का माइलेज देती है वहीं, कीमत की बात करें तो इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 68,384 रुपये ( एक्स-शोरूम ) है.

TVS Raider 125

80 हजार रुपये से भी कम में आती है ये 5 धांसू बाइक्स, तगड़े फीचर्स के साथ देती है 75Kmpl तक का माइलेज

TVS ने पिछले साल की अपनी Raider 125 बाइक को लॉन्च किया था और ये इस सेगमेंट में आने वाली एक ऐसी बाइक है जो सबसे ज्यादा फीचर ऑफर करती है. इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और राइडिंग मोड्स जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं ये बाइक 59Kmpl तक का माइलेज देती है और इसकी कीमत 77,500 रुपये ( एक्स-शोरूम ) है.

Hero Splendor Plus

80 हजार रुपये से भी कम में आती है ये 5 धांसू बाइक्स, तगड़े फीचर्स के साथ देती है 75Kmpl तक का माइलेज
Image credits: Hero

इस सेगमेंट में Hero Splendor Plus भी एक अच्छा ऑप्शन है ये भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है इस बाइक में 97.2cc का इंजन दिया गया है जो 7.91bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है ये बाइक 62Kmpl तक का माइलेज देती है और इसकी कीमत 77,650 रुपये से शुरू होती है.

यह भी पढें: 6,000 रुपये में घर ले आएं Honda Activa, मिलेगा शानदार माइलेज, जानिए कितनी बनेगी EMI

Tags

Share this story