{"vars":{"id": "109282:4689"}}

पहाड़ों पर भी साथ देंगी ये बेहतरीन cycle, कम कीमत में मिल जाते हैं धांसू फीचर्स, जानें डिटेल्स

 

भारतीय बाजार में कई शानदार cycle मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं बेहतरीन साइकिल के बारे में जो आपको पहाड़ों पर भी मख्खन की तरह चलती हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मार्केट में कई शानदार Mountain cycle मौजदू हैं जिनमें आपको शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है. साथ ही इन साइकिलों को पहाड़ों के लिए ही खासतौर पर तैयार किया जाता है. साथ ही आपको बता दें कि इन साइकिल कि कीमत भी आपके बजट में आ जाएंगी. इसीलिए अगर आप भी पहाड़ों पर साइकिल चलाने का मजा लेना चाहते हैं तो ये साइकिल्स आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं.

Hero Kyoto 26T cycle

आपको बता दें कि Hero कंपनी की ज्यादातर साइकिल सामान्य ही होती है. आज के समय में ये कंपनी भी अब ग्राहकों की मांग को देखते हुए इलेक्ट्रिक और अलग-अलग सेगमेंट में साइकिल बनाना शुरू कर चुकी है. हीरो क्योटो 26टी एक माउंटेन साइकिल है. बच्चे और बड़े दोनों ही 18 इंच फ्रेम वाली इस साइकिल को पसंद करते हैं. इसमें बेहतरीन सस्पेंशन, सिंगल स्पीड ड्राइव ट्रांसलेशन और भी कई खास फीचर्स मिलते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी कीमत करीब 5499 रुपए रखी गई है. 

Image Credit- Hero

Leader Scout MTB 26T

Leader Scout MTB 26T बनाने के लिए हाई-टेन्साइल स्टील का इस्तेमाल किया गया है. साइकिल की साइज को किसी भी समय अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें रबर ग्रिप और ये चैन गार्ड के साथ उपलब्ध है. अमेजन से इसे ईएमआई पर भी ले सकते हैं. इसकी कीमत कंपनी ने करीब 5400 रुपए रखी है.

Geekay Hashtag 26T

Geekay Hashtag हवा के घर्षण को कम करने के लिए इसे एरोडायनैमिक तरीके से डिजाइन किया गया है. वजन कम होने की वजह से इसे बहुत ही आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं. बच्चों और बड़ों दोनों के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. adjustable saddle फीचर के साथ इस के पहिए का आकार 26 इंच है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी कीमत करीब 7000 हजार रुपए रखी गई है.

यह भी पढ़ें: Electric Cycle स्कूली बच्चों के लिए बेस्ट हैं ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल, कम कीमत में मिलती है बेहतरीन रेंज, जानें डिटेल्स