{"vars":{"id": "109282:4689"}}

देश में लॉन्च होने वाली हैं Hyundai की ये बेहतरीन गाड़ियां, धांसू फीचर्स के साथ इतनी होगी कीमत

 

Hyundai बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में अपनी कई बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai ने अपनी गाड़ियों की पूरी लिस्ट तैयार कर ली है. इसके साथ ही आपको बता दें कि आप भी इन गाड़ियों को बेहद ही सस्ते में अपने नाम कर सकते हैं. क्योंकि कंपनी इन गाड़ियों को बेहद सस्ती कीमत में लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक ऐसी कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है.

Hyundai Creta Facelift

आपको बता दें कि Hyundai अपनी एक बेहद ही बेहतरीन कार नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि क्रेटा कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है. अपडेटेड क्रेटा फेसलिफ्ट को 2022 के मध्य तक लॉन्च किए जाने की संभावना है. यह एसयूवी पहले से ही इंडोनेशिया में लांच हो चुकी है.

Image Credit- Hyundai

इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ नई पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न ग्रिल, नए एलईडी हेडलैंप, स्लिमर एयर-इनलेट के साथ अपडेटेड बम्पर, एक सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट, नए फॉग लैंप, डुअल-टोन अलॉय, नई एलईडी टेल-लाइट्स जैसे अपडेटेड एलिमेंट्स मौजूद रहेंगे. इसके अलावा आपको 2022 मॉडल में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा का फीचर भी मिल सकता है.

New Kona Electric

हुंडई जल्द ही अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक कार कोना इलेक्ट्रिक का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार में कंपनी बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध करा सकती है.

इसमें नए फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, अपडेटेड ब्लू-लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंस जैसे फीचर्स नजर आएंगे. नई कोना ईवी में पहले की तरह 39.2 KWH बैट्री और 136 BHP की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर ही दी जाएगी.

IONIQ 5

Image Credit- Hyundai

Hyundai अपनी एक और शानदार इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को जल्द ही भारतीय मार्केट में उतार सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को कंपनी ने गुड़गांव में अपने नए कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर के उद्घाटन समारोह में शोकेस किया था. और अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस साल के अंत तक इस कार को लॉन्च कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Hyundai की ये धाकड़ कार BMW पर भी पड़ती है भारी, बेहद धांसू फीचर्स के साथ इतनी है कीमत