सितंबर में लॉन्च होगी ये धांसू कारें, जानिए इनके जबरदस्त फीचर्स और कीमत के बारे में

 
सितंबर में लॉन्च होगी ये धांसू कारें, जानिए इनके जबरदस्त फीचर्स और कीमत के बारे में

जैसे-जैसे फेस्टिवल सीजन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ऑटोमोबाइल कंपनियां भी कमर कस रही है. सभी कंपनियां अपनी नई कारों को लॉन्च करने के लिए तैयार है. आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जो सितंबर महीने में भारत में लॉन्च होगी. इस लिस्ट में Hyundai, Volkswagen और Mahindra जैसी कंपनी के कारें शामिल हैं. सितंबर महीने में लॉन्च होने वाली कारों में ज्यादातर SUV शामिल हैं आइए जानते हैं कि सितंबर में भारत में कौन-कौन कार लॉन्च होगी.

Hyundai i20 N-Line:

साउथ कोरिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai अपनी N-Line सीरीज में पहली कार i20 N-Line को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है इस कार को भारत में 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. Hyundai की नई i20 N-Line को दो वेरिएंट N6 और N8 में लॉन्च किया जाएगा. इंजन की बात करें तो i20 N-Line में 1.0-लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 120 Bhp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Hyundai की इस कार कई कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलेंगे.

WhatsApp Group Join Now

Volkswagen Taigun:

Volkswagen भी अपनी नई SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं Volkswagen Taigun को 23 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इंजन की बात करें तो Taigun में इंजन ऑप्शन देखने को मिलेंगे, इसमें एक 1.0-लीटर 3 सिलेंडर TSI इंजन मिलेगा और दूसरा 1.5-लीटर 4 सिलेंडर TSI इंजन देखने को मिलेगा. बता दें कि ये कंपनी की पहली ऐसी कार होगी जिसे MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. यह एक पावरफुल और प्रिमियम SUV है.

Ford EcoSport Facelift:

Ford भी EcoSport Facelift के नए अवतार को सितंबर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्च तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि EcoSport Facelift को सितंबर में पेश किया जाएगा. इंजन की बात करें तो, माना जा रहा है कि इस SUV को दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें एक 1.5-लीटर 3 सिलेंडर TiVCT पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर TDCI डीजल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है. हाल ही में EcoSport Facelift की टेस्टिंग के दौरान ईमेज सामने आई थी, जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार को सितंबर में भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

Mahindra XUV700:

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Mahindra भी अपनी नई SUV को लॉन्च करने वाली है. Mahindra XUV700 को भारत में 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इस SUV को पेश किया था. इंजन की बात करें तो Mahindra XUV700 में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 200 Bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और दूसरा 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा जो 185 की पावर और 420 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Mahindra XUV700 को कई नए सेगमेंट फस्ट फीचर के साथ पेश किया है इसमें ADAS, स्मार्ट डोर हैंडल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

MG Astor:

MG Motors भी अपनी नई SUV को भारत में लॉन्च करने वाली है MG Astor को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि ये सेगमेंट फस्ट SUV होगी जिसमें ऑटोनॉमस लेवल 2 और AI Assistant जैसे फीचर्स दिए गए हैं. MG इस SUV को दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा. जिसमें एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. Astor कंपनी की इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV का पेट्रोल वेरिएंट होगा.

यह भी पढें: Indian Motorcycle ने भारत में लॉन्च की 2022 Cheif Lineup, जानिए कीमत और शानदार फीचर्स के बारे में

Tags

Share this story