बेहद कम कीमत में लॉन्च होंगी ये electric bikes, इस कंपनी ने कर दी घोषणा, अभी देखिए फुल डिटेल्स

 
बेहद कम कीमत में लॉन्च होंगी ये electric bikes, इस कंपनी ने कर दी घोषणा, अभी देखिए फुल डिटेल्स

Electric bikes कि डिमांड देश में काफी बढ़ गई है. इसीलिए कई कंपनीयों ने अब इस सेगमेंट में अपनी कई सारी धांसू electric bikes उतारने का मन बना लिया है. इसी कड़ी में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने भारत में अपनी कई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने कि तैयारी में है. हालांकि होंडा कि बाइक्स देश में काफी प्रचलित हैं. कंपनी कि होंडा सीबी साइन ने भारतीय बाजार में काफी धूम मचाया था. इसीलिए कंपनी अब अपनी कई सारी इलेक्ट्रिक बाइक्स भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है.

electric bikes में बहुत है दम

दरहसल होंडा टू-व्हीलर मौजूदा समय में भारत में कुल 23 मोटरसाइकिल की बिक्री करती है. इस लिस्ट में 3 क्रूजर बाइक, 6 कम्यूटर बाइक, 7 स्पोर्ट्स बाइक, 4 स्कूटर, 3 ऑफ रोड बाइक शामिल हैं. कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक में होंडा सीबी शाइन, होंडा एक्टिवा 6 जी, होंडा डियो, होंडा एसपी 125, Honda CB Unicorn 160, होंडा सीडी 110 ड्रीम, होंडा एक्स-ब्लेड, होंडा हॉर्नेट 2.0, होंडा लिवो, होंडा सीबी 350 आरएस, होंडा सीबी200एक्स, होंडा एक्टिवा 125 एफआई, होंडा ग्राजिया, होंडा गोल्ड विंग, होंडा सीबीआर 1000आरआर, होंडा एच नेस सीबी 350, होंडा सीबी300आर, होंडा अफ्रीका ट्विन, होंडा सीबीआर650आर, होंडा सीबी500एक्स, होंडा सीबी1000आर प्लस, होंडा सीबी 650आर, होंडा सीआरएफ1100एल अफ्रीका ट्विन जैसे मॉडल शामिल है.

WhatsApp Group Join Now
बेहद कम कीमत में लॉन्च होंगी ये electric bikes, इस कंपनी ने कर दी घोषणा, अभी देखिए फुल डिटेल्स
Image Credit- Honda motorcycle

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अत्सुशी ओगाता ने कहा कि होंडा भारत में अपना दायरा और बढ़ाएगी. कंपनी ने डोमेस्टिक मार्केट में नए मॉडलों के बिजनेस को आगे ले जाने के साथ कंपनी का प्लान सस्ती मोटरसाइकिलों को भी बाजार में उतारना है. मौजूदा समय में एचएमएसआई 40 देशों को अपनी टू-व्हीलर को एक्सपोर्ट करती है. इंडस्ट्री को कमोडिटी और फ्यूल की कीमतों में भी वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन हम पिछले वर्ष के मुकाबले सुधार की उम्मीद करते हैं. इसीलिए ऐसी कई बाइक्स के सफल होने के आसार ज्यादा हैं.

यह भी देखें: आखिर क्यों लग रही Electric Scooter में आग, अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो हो जाइए सावधान, देखिए इन वजहों से होता है हादसा

Tags

Share this story