Offroad Cars: अगले साल भारत में ये धाकड़ ऑफरोड़ कार्स मचाएंगी तहलका, बेहतरीन फीचर्स के साथ होंगी बेहद स्टाइलिश

 
Offroad Cars: अगले साल भारत में ये धाकड़ ऑफरोड़ कार्स मचाएंगी तहलका, बेहतरीन फीचर्स के साथ होंगी बेहद स्टाइलिश

Offroad Cars: भारतीय बाजार में कई बेहतरीन गाड़ियां मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 2023 में भारत में बेहतरीन ऑफरोड़ कार्स दस्तक देने जा रही हैं. इसके साथ ही इन गाड़ियों में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल ये ऑफरोड कार्स मार्केट में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. साथ ही आपको बता दें कि इनमें आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ ही बेहद एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा.

Offroad Cars

आपको बता दें कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है Force का जो अगले साल अपनी एक धांसू ऑफरोड कार को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. कंपनी अपनी नई Gurkha के 5-डोर वर्जन को जल्द ही देश की सड़कों पेश कर सकती है. यह कार डीलरशिप्स पर भी पहुंचने लगी है.

WhatsApp Group Join Now
Offroad Cars: अगले साल भारत में ये धाकड़ ऑफरोड़ कार्स मचाएंगी तहलका, बेहतरीन फीचर्स के साथ होंगी बेहद स्टाइलिश
Image Credit- Force

इस कार का व्हीलबेस 3-डोर गुरखा की तुलना में अधिक लंबा होगा. इस SUV में 18-इंच अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं. जो कि इसके टॉप वैरिएंट में मिलेगा. वहीं इसके निचले वेरिएंट्स में छोटे स्टील व्हील्स दिया जा सकता है. इसके इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. यह कार भी 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम से लैस होगी. 

5-Door Maruti Suzuki Jimny

अब आपको बता दें कि इस लिस्ट में Maruti Suzuki का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि मारूति सुजुकी 2023 के ऑटो एक्सपो में अपनी 5 दरवाजों वाली ऑफ रोड एसयूवी जिम्नी को पेश करने वाली है इसके अगले साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च होने की संभावना है. इस कार में 5-सीट और 7-सीट का विकल्प मिलेगा. इस कार में 1.5 L, K15 पेट्रोल इंजन मिलेगा. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है. इस कार में  4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम मिलेगा.  

5-Door Mahindra Thar 

Offroad Cars: अगले साल भारत में ये धाकड़ ऑफरोड़ कार्स मचाएंगी तहलका, बेहतरीन फीचर्स के साथ होंगी बेहद स्टाइलिश
Image Credit- Mahindra

Mahindra अपनी नई ऑफ-रोड एसयूवी 5-डोर थार को अगले साल मार्केट में उतारने जा रही है. यह कार 2023 के अंत में लॉन्च की जा सकती है. यह नई 5-डोर Mahindra Thar लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित होगी. साथ ही, इस कार में पेंटालिंक रियर सस्पेंशन भी देखने को मिल सकता है. इस कार का व्हीलबेस 3-डोर थार के मुकाबले अधिक लंबा होगा. साथ ही इस कार में एक बड़ा केबिन स्पेस भी मिलेगा. इस एसयूवी में एक 2.0L टर्बो पेट्रोल और एक 2.2L टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलने की उम्मीद है. इस एसयूवी कार में 6 और 7-सीटिंग लेआउट देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़े्ं: Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग अगले महीने 20 दिसंबर से शुरू करेगी, जाने इसके दमदार फीचर्स और कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story