आपके घर के सारे काम निपटाएगा ये Astro रोबोट, अनजान व्यक्ति को देखकर तुरंत देता है चेतावनी

 
आपके घर के सारे काम निपटाएगा ये Astro रोबोट, अनजान व्यक्ति को देखकर तुरंत देता है चेतावनी

एमजॉन (Amazon) हमेशा कुछ न कुछ नया करता रहता है. साथ ही हर बार कुछ नया लाता रहता है. वहीं अब एमजॉन ने एक ऐसा रोबोट निकाला है जो कि आपको देख और सुन तो सकता ही है साथ ही यह चलने में भी सक्षम है. इसका नाम एस्ट्रो रोबोट (Astro Robot) है ये तक देख सकता है कि आप बाहर जाते वक्त गैस स्टोव ऑन तो नहीं छोड़ गए हैं. इसके अलावा कोई अनजान व्यक्ति आपके घर में घुसता है तो वह आपको तुरंत बताएगा.  

इस एस्ट्रो रोबोट (Astro Robot) में कैमरे, सेंसर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग तक इसे बेहद सजग और चौकन्ना बनाया गया है जो कि लोगों के हरकतों को आसानी से समझ ले. ये रोबोट दीवारों या कुत्तों से टकराता नहीं है. एमेजॉन ने बताया है कि ये वक्त के साथ-साथ और स्मार्ट होता जाता है क्योंकि धीरे-धारे इसे आपके घर की सारी समझ आने लगती हैं.

WhatsApp Group Join Now

एस्ट्रो रोबोट आपके घर के कई सारे काम कर सकता है. जैसे कि आप इसकी पीठ पर स्नैक्स या सोडा कैन रखककर दूसरे किसी के कमरे में सर्व करने के कह सकते हैं. हालांकि यह खाना बनाने या सफाई करने जैसे काम नहीं कर सकता है. अमेरिका में इस रोबोट की कीमत एक हजार डॉलर रखी गई है.

देखने सुनने और चलने में है सक्षम

एमेजॉन के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर डेविड लिंप ने ऑनलाइन दुनियाभर में दिखाए गए इवेंट के दौरान 17 इंच ऊंचे एस्ट्रो को आवाज देकर स्टेज पर बुलाया. उन्होंने उसे बीटबॉक्स करने को भी कहा. एस्ट्रो को इंसानों जैसा बनाने के लिए उसकी गोल आंखों पर पलकें लगाई गई हैं जिन्हें यह काम करते वक्त खोलता-बंद करता रहता है.

वहीं कंपनी का कहना है कि फिलहाल सीमित संख्या में ही ये रोबोट बने हैं. उन्होंने बताया कि घर के बाहर से भी एस्ट्रो को रिमोट से संचालित कर सकते हैं. साथ ही यह घर के पालतु जानवरों को भी संभाल सकता है. इसके अलावा घर की पहरेदारी तो पूरी मुस्तैदी और वफादारी से करता है.

एमेजॉन ने बताया है कि ये सिर्फ पहियों वाली एलेक्सा नहीं है बल्कि इसे कई तरह की गतिविधियों के लिए प्रोग्राम कराया गया है, जिनसे इसका अपना एक व्यक्तित्व बन गया है. कंपनी के मुताबिक यह उन जगहों पर भी जा सकता है, जो आमतौर पर रोबोट्स के लिए नहीं होती हैं. इसके अलावा इसे ‘डू नॉट डिस्टर्ब' मॉड पर भी लगाया जा सकता है. इसके अलावा इसके कैमरे और कान बंद करने का भी एक बटन है.

भारत आ रही महामिसाइल Agni-5 से बौखलाए चीन और पाकिस्तान

https://youtu.be/MzbutNwtyEY

ये भी पढ़ें: KTM Duke 200 2 लाख स्पोर्ट्स बाइक मिलेगी सिर्फ 91 हजार रुपये में, वारंटी के साथ मिल रहा है तगड़ा ऑफर

Tags

Share this story