मार्केट में पेश हुई ये बेहतरीन electric bike, धांसू फीचर्स के साथ महज इतनी है कीमत

 
मार्केट में पेश हुई ये बेहतरीन electric bike, धांसू फीचर्स के साथ महज इतनी है कीमत

भारतीय बाजार में एक बहुत ही बेहतरीन electric bike लॉन्च हो गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Ryvid ने अपनी सबसे बेहतरीन electric bike Anthem को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. इसके फीचर्स कि बात करें तो कंपनी ने बहुत ही बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक कि कीमत भी कंपनी ने काफी कम रखी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बेहतरीन बाइक को कंपनी ने करीब 6.23 लाख रुपए कि एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में लॉन्च किया है.

ये है मार्केट की बेहतरीन electric bike

आपको बता दें कि कंपनी ने शुरुआती 1,000 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को Launch Edition नाम दिया है जिसपर 500 डॉलर की छूट भी मिलेगी. कंपनी की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि Anthem Launch Edition को डिलीवरी 2023 में गर्मियों में शुरू होगी.

मार्केट में पेश हुई ये बेहतरीन electric bike, धांसू फीचर्स के साथ महज इतनी है कीमत
Image Credit- Ryvid

फीचर्स की बात करें तो इसका पावरट्रेन 72 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक में 4.3 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है, जिसकी बदौलत इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ईको मोड में 75 मील (120 km) से ज्यादा की रेंज निकाल सकती है. कंपनी के अनुसार, स्पोर्ट मोड और रीजनरेटिव ब्रेकिंग के साथ इसकी रेंज 50 मील (80 km) के आसपास हो जाएगी. बाइक की टॉप स्पीड 120km/h है.

WhatsApp Group Join Now

Electric bike एक हल्के मुड़े हुए एल्यूमीनियम + स्टेनलेस स्टील शीट डिजाइन के साथ आती है. इसकी चेसिस का वजन 5.4kg है. राइडर इसमें अपने हिसाब से सीट को 4 इंच तक बढ़ा और घटा सकता है. इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर कीलेस इग्निशन, एलईडी लाइटिंग, 4.9 इंच का TFT डिस्प्ले और डुअल यूएसबी पोर्ट भी उपलब्ध हैं. बाइक का व्हील बेस 52-इंच (1,321 mm) है. इसमें पॉली चेन और HTD कार्बन बेल्ट से लैस ड्राइव सिस्टम मिलता है.

यह भी पढ़ें: Hero बाइक्स के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी, ये धांसू बाइक मिल रही महज 19 हजार में, माईलेज भी है 70 से ज्यादा

Tags

Share this story