एक बार में दिल्ली से मनाली पहुंचा देगी ये कार, Kia पेश करने जा रही सबसे बेहतरीन ईवी, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
एक बार में दिल्ली से मनाली पहुंचा देगी ये कार, Kia पेश करने जा रही सबसे बेहतरीन ईवी, अभी जानें फुल डिटेल्स

Kia भारतीय बाजार में अपनी अब तक कि सबसे बेहतरीन electric car पेश करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार के माईलेज कि बात करें तो ये शानदार कार आपको एक बार चार्ज में दिल्ली से मनाली पहुंचा देगी. इसका मतलब है कि ये 500 से भी ज्यादा का रेंज दे रही है. इसकी कीमत कि बात करें तो फिलहाल कंपनी ने अभी इस पर से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत बाकी इलेक्ट्रिक गाड़ीयों कि तुलना में काफी कम हो सकती है. देखने वाली बात ये होगी कि अब ये कार हालही में लॉन्च हुई Tata Avinya को टक्कर दे पाएगी या नहीं.

ये होंगे Kia कि इस कार के एडवांस्ड फीचर्स

Kia इस साल के अंत में अपनी हाई-एंड प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान EV6 के लॉन्च के साथ भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है. कंपनी 26 मई को इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए बुकिंग शुरू करेगी. देश की शीर्ष कार निर्माता मारुति सुजुकी और टोयोटा भी 2025 के आसपास EV मार्केट में प्रवेश करने के तैयारी में है. वर्तमान में देश में ईवी मार्केट में घरेलू कार निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स का वर्चस्व है जिसकी बाजार हिस्सेदारी 90 फीसद के करीब है. कम्पनी 2030 तक वैश्विक स्तर पर 14 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस साल कंपनी ने भारत के उभरते बाजारों के लिए A+ सेगमेंट ईवी या एंट्री एसयूवी ईवी, एक ईवी पिक-अप ट्रक और विकसित बाजारों के लिए एक अन्य मॉडल को मंजूरी दी है. 

WhatsApp Group Join Now

यह भी देखें: फ्यूल के झंझट से छुट्टी, अब मजे से कीजिए इस Electric Cycle कि सवारी, मात्र 50 पैसे में होगा 1 किमी तय, अभी देखिए इसकी स्टाईलिश लुक

एक बार में दिल्ली से मनाली पहुंचा देगी ये कार, Kia पेश करने जा रही सबसे बेहतरीन ईवी, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Kia motors

आपको बता दें कि एक्सपर्ट्स के अनुसार इस कार में आपको बेहतरीन सनरुफ के साथ एक ऑटोमैटिक टच पैनल मिलेगा. जो आपको कार को पूरी तरह से कंट्रोल करेगा. इसके साथ ही कंपनी इसमें दमदार 20किलोहर्ट्ज कि बैटरी दे सकती है. और इसमें आपको एलईडी से युक्त एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

Tags

Share this story