ये कार बिना ईंधन और बिजली के चलेगी 800 किमी तक, आ गई Solar Car, देखें किसने कर दी लॉन्च

 
ये कार बिना ईंधन और बिजली के चलेगी 800 किमी तक, आ गई Solar Car, देखें किसने कर दी लॉन्च

देश में बढ़ती हुई ईंधन की कीमतों ने सबको परेशान करके रख दिया है. चाहे वो बाइक सवार हो या कार चालक सभी आज कल पेट्रोल-डीजल के दाम से नाखुश हैं. इसीलिए अब ईंधन और चार्जिंग का झंझट खत्म. अब ऐसी कार बाजार में आ चुकी है जो सूर्य की रौशनी से आसानी से चल सकती है. इसे Humble One नाम से जाना जाता है. यह एक Solar Car है जिसे सूर्य की रौशनी से चलाया जाएगा. यही नहीं यह एक बार में 800 किमी तक कि रेंज आराम से तय कर सकती है और साथ ही साथ आपकी गाड़ी चार्ज भी होती रहेगी. ऐसे में यह नई Solar Car Humble One लोगों की कई दिक्कतों को खत्म कर देगी.

कैसा होगा Humble One का डिज़ाइन और क्या है खास

अगर हम इस कार की डिजाइन की बात करें तो Humble One में स्लोपिंग रूफलाइल दी गई है जिसमें सोलर पैनल फिट होगा. बिग ब्लैक-आउट ग्रिल इसको कवर करने के लिए लगाई है. गाड़ी के इंटीरियर फीचर्स को देखें तो इसमें स्लिम एलईडी हेडलाइट्स, पिलर-लेस डोर्स, एयर स्कूप जैसे तमाम यूनिक फीचर्स दिए गए हैं. कार के पिछले हिस्से में बूमरैंग शेप का टेल लैंप, रियर स्पॉयलर और स्पोर्टी लुक मौजूद है जो लोगों को खासा पसंद आता है.

WhatsApp Group Join Now
ये कार बिना ईंधन और बिजली के चलेगी 800 किमी तक, आ गई Solar Car, देखें किसने कर दी लॉन्च
Image Credit-Humble World

कितनी होगी इस Solar Car कि कीमत

दरहसल यह गाड़ी भारत की नहीं बल्कि विदेशी है. कैलिफोर्निया की इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने वाली कंपनी हंबल मोटर्स ने ही इस कार का निर्माण किया है. इस कार को अत्याधुनिक तकनीक से बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह दुनिया की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार है.

दरहसल पिछले 2 सालों से कंपनी इस गाड़ी पर काम कर रही है और माना जा रहा है कि इस गाड़ी का उत्पादन 2024 तक शुरू हो जाएगा.साथ ही ग्राहकों को इसकी डिलवरी 2025 तक शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.  वहीं विशेषज्ञों की माने तो यह सोलर कर के सेगमेंट में सबसे बड़ा अविष्कार है.

कंपनी ने इसकी कीमत से भी पर्दा उठा दिया है. हंबल वन कि कीमत  1,09,000 डॉलर यानी करीब 80 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने प्री बुकिंग का भी ऑप्सन लोगों को दिया है. कंपनी ने 300 डॉलर यानी लगभग 22,000 रुपये में गाड़ी की प्री बुकिंग की जा सकती है. यह गाड़ी सोलर चार्ज व इलेक्ट्रिक चार्ज दोनों वर्सन में उपलब्ध होगी.

यह भी देखें: Summer Bike Riding Tips : भीषण गर्मी में बाइक राइड करते समय फॉलो करें बस ये टिप्स ताकि न हो कोई दिक्कत

Tags

Share this story