Tata, Mahidra के बीच ये कंपनी लॉन्च करने जा रही अपनी पहली electric car, कीमत जान आप खुशी से झूम उठेंगे, अभी जानिए इसके फीचर्स और कीमत

 
Tata, Mahidra के बीच ये कंपनी लॉन्च करने जा रही अपनी पहली electric car, कीमत जान आप खुशी से झूम उठेंगे, अभी जानिए इसके फीचर्स और कीमत

Electric car सेगमेंट में टक्कर देने को अब इस कंपनी ने भी एंट्री मार ली है. मार्केट में बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है ये कार. आपको बता दें कि Chevrolet अपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक शानदार गाड़ी लॉन्च करने जा रही है. मार्केट में पहले से मौजूद मारुति सुजुकी, महींद्रा, टाटा जैसी कंपनीयों कि इलेक्ट्रिक कार्स मौजूद हैं. जो काफी कमाल दिखा रहीं हैं. इसी ट्रेंड को देखते हुए सेवरोले ने भी अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी किस्मत आजमाने के लिए गाड़ी लॉन्च करने का फैसला लिया है.

ये होंगे इस electric car के फीचर्स

General motors के CEO मार्क रीस ने भी लिंक्डइन पर पुष्टि की कि पहला विद्युतीकृत कार्वेट 2023 में लॉन्च होने वाला है. इसे इलेक्ट्रिक एडिशन जीएम के नए अल्टियम प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. पहले विद्युतीकृत कार्वेट में मौजूदा इंजन के साथ मिलकर काम करने वाली एक छोटी बैटरी की सुविधा होगी. जिसमें आगे के पहिये ट्विन मोटर्स के माध्यम से बिजली से संचालित होंगे जबकि V8 पीछे की ओर होगा. हालांकि दोनों कारों के लिए आधिकारिक नामों की घोषणा अभी बाकी है. शेवरले ने 2015 में सभी तरह से कार्वेट ई-रे नाम का ट्रेडमार्क किया था और यह संभवतः इलेक्ट्रिक एडिशन के लिए उपयोग किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Tata, Mahidra के बीच ये कंपनी लॉन्च करने जा रही अपनी पहली electric car, कीमत जान आप खुशी से झूम उठेंगे, अभी जानिए इसके फीचर्स और कीमत
Image Credit- Chevrolet

कार्वेट के विद्युतीकृत एडिशंस को पहली बार 2019 में C8 जनरेशन के लॉन्च पर वापस संकेत दिया गया था. जिसमें सूत्रों ने कहा था कि पावरट्रेन को इलेक्ट्रिक की अनुमति देने के लिए डिजाइन किया गया था. हालांकि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी कि ये इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मौजूद गाड़ीयों को कड़ी टक्कर दे सकती है. लेकिन अभी फिलहाल कंपनी कि ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. कंपनी ने इसकी कीमत से भी अभी तक पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस कार कि कीमत भी मार्केट स्टेंडर्ड के हिसाब से ही हो सकती है.

यह भी देखें: Bajaj Pulsar 220 Vs Pulsar 200 NS इन दोनों बाइक्स में से कौन सी है ज्यादा ताकतवर, अभी देखिए हाईवे पर कौन सी बाइक देती है बेहतर माईलेज

Tags

Share this story