ये कंपनी लॉन्च करने जा रही अब तक कि सबसे धांसू hybrid car, बेहतरीन माईलेज के साथ हैं गजब के फीचर्स, जानें इस कार कि फुल डिटेल्स

 
ये कंपनी लॉन्च करने जा रही अब तक कि सबसे धांसू hybrid car, बेहतरीन माईलेज के साथ हैं गजब के फीचर्स, जानें इस कार कि फुल डिटेल्स

Toyota कंपनी ने देश में अपनी कई जानदार गाड़ीयां पेश की हैं. लेकिन कंपनी ने अभी तक hybrid सेगमेंट में कोई car नहीं पेश की थी. इसीलिए कंपनी ने अब फैसला लिया है कि वह भारतीय बाजार में अपनी सबसे पहली hybrid car पेश करेगी. कंपनी के मुताबिक इस कार कि कीमत भी बेहद कम होने वाली है. इसके साथ ही कंपनी इस कार में पूरे एडवांस्ड फीचर्स के साथ मार्केट में उतारेगी. इस कार के आने से बाजार में पहले से मौजूद कई hybrid car को तगड़ा झटका भी लग सकता है. आइए आपको बताते हैं इस शानदार कॉम्पेक्ट एसयूवी हाईब्रिड कार के बारे में. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने इसका कोडनेम डी 22 रखा है.

ऐसे होंगे इस hybrid car के स्पेक्स

यह एक सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कार हो सकती है. जो भारत में इस तरह के इंजन की पेशकश करने वाली अपने सेगमेंट में पहली कार होगी. इस कार के स्पेसिफिकेशन कि बात करें तो Toyota इस कार में लेटेस्ट 1.5-लीटर, तीन सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. जिसे पहली बार Toyota Yaris हैचबैक और Toyota Yaris Cross में पेश किया गया था. यह ICE इंजन और 80 बीएचपी का पावर प्रदान करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर संयुक्त रूप से 115 बीएचपी की पावर प्रदान करते हैं. यह पेट्रोल इंजन 120 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. वहीं इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 141 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है.

WhatsApp Group Join Now
ये कंपनी लॉन्च करने जा रही अब तक कि सबसे धांसू hybrid car, बेहतरीन माईलेज के साथ हैं गजब के फीचर्स, जानें इस कार कि फुल डिटेल्स
Image Credit- Toyota bharat

Toyota की नई एसयूवी जून में पेश की जा सकती है. वहीं इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है. कीमत की बात करें तो कंपनी इसे एक प्रतिस्पर्धी कीमत पर उतारा जा सकता है. भातीय बाजार में लॉन्च होने के बाद यह कार Hyundai Creta और Kia Seltos के साथ-साथ MG Astor, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq को भी कड़ी टक्कर दे सकती है.

यह भी देखें: भारत में लॉन्च हुई नई Toyota Glanza, किफायती दाम में मिलेंगे तगड़े फीचर्स, इन गाड़ियों से होगी टक्कर

Tags

Share this story