चाइना की ये Electric car है सबसे 'Smart', ऐसा स्टाइलिश लुक की आप बस देखते रह जाएंगे

 
चाइना की ये Electric car है सबसे 'Smart', ऐसा स्टाइलिश लुक की आप बस देखते रह जाएंगे

चाइना की लंबे समय से प्रतीक्षित Electric car लॉन्च हो गई है. चाइना की एक मोटर कंपनी ने इसका नाम Smart #1 रखा है. यह एक शानदार दिखने वाली नई Electric car है . चाइनीज़ मोटर कंपनी Smart Car manufacturer अब Jele और Dailmer के साथ मिलकर गाड़ियों का निर्माण करेंगे.

इस Electric car का निर्माण चीन के शीआन के एक नए कारखाने में किया गया है. ये गाड़ी Geely के SEA (Sustainable Experience Architecture) Electric vehicle प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. यह SEA प्लेटफॉर्म Zeekr 001 और Lotus Eletre के निर्माण में भी इस्तेमाल हुआ है.

WhatsApp Group Join Now

इन खास फीचर्स से लैस होगी Electric car Smart #1

इस नई Electric car के फीचर्स की बात करें तो यह एक बड़ी SUV गाड़ी है. इसका नाप 4270×1822×1636 मिमी है . इसमें 2750 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया हुआ है. गाड़ी में रियर-व्हील ड्राइव भी मौजूद है जो स्मूथ ड्राइविंग का अनुभव देते हैं. गाड़ी के इंजन की ओर रुख करें तो इसमें 272 hp पावर और 343 Nm के आउटपुट के साथ रियर माउंटेड electric मोटर से दे रखा है. इस गाड़ी की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. नॉर्मल चार्जिंग 10% से 80% बैटरी चार्ज करने में 3.5 घंटे लगते हैं वहीं एक तेज चार्जर अधिकतम 150kW DC के करंट पर केवल 30 मिनट में गाड़ी को फूल चार्ज कर देगा.

Smart गाड़ी Smart इंटीरियर

गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो यह बहुत ट्रेंडी और आधुनिक है. इसमें बड़ी 12.8 इंच की टचस्क्रीन दी गई है जिसमें 9.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल और HUD  हेड-अप डिस्प्ले मौजूद है. Car का स्टीयरिंग व्हील स्पोर्टी है. इसके बीच में कंपनी  लोगो और नीचे की तरफ स्मार्ट leathering कर रखी है.

चाइना की ये Electric car है सबसे 'Smart', ऐसा स्टाइलिश लुक की आप बस देखते रह जाएंगे
Image Credit- Smart Manufacturers

इस चार पहिये वाहन में एडवांस्ड और विशाल पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है. यह 5 सीटर गाड़ी को काफी स्पेशियस बनाया गया है. चाइनीज़ कंपनी Smart आगे भी अपनी SUV, Sedan और एक बड़ी एसयूवी लाने की भी तैयारी कर रही है. लेकिन भारत में यह बिकेगी या नहीं यह अभी पूरी तरह से निश्चित नहीं है.

यह भी देखें: Summer Bike Riding Tips : भीषण गर्मी में बाइक राइड करते समय फॉलो करें बस ये टिप्स ताकि न हो कोई दिक्कत

Tags

Share this story