42 हजार से भी कम दाम में मिलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक और फीचर्स में भी नहीं है किसी से कम

 
42 हजार से भी कम दाम में मिलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक और फीचर्स में भी नहीं है किसी से कम

दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है प्रदूषण इसको देखते हुए कई कंपनी अपना अपना इलेक्ट्रिक वाहन निकाल रहा है, इस दौर में अब इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर आने वाले है इसमें कोई सोचने वाली बात नहीं है। लेकिन पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की तुलना में ज्यादा महंगे होने के चलते इलेक्ट्रिक वाहन आम आदमी की बजट से बाहर लगती है। क्या आप भी यही सोचते हैं? तो आप  बिलकुल गलत सोचते हैं, क्योंकि हम आपको आज ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप महज 42 हजार में खरीद सकते है।

Evolet Pony EZ की रेंज और पावर

इसकी पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Evolet Pony EZ एक ICAT सर्टिफाइड ई-स्कूटर है, जिसके अंदर वाटरप्रूफ BLDC मोटर दी गई है जो कि 250 वॉट्स की पावर प्रदान करती है। रेंज की बात की जाए तो यह स्कूटर एक बार चार्ज होकर लो स्पीड में 90-120 किमी तक चल सकता है। अगर राइड कॉस्ट की बात करें तो यह 6 पैसे प्रति किमी की दर से चलता है। Pony दो वेरिएंट में आता है, जिसमें एक लीड एसिड बैटरी वाला 8-9 घंटे में फुल चार्ज होता है, वहीं दूसरा लिथियअ आयन बैटरी वाला 3-4 घंटे में चार्ज हो जाता है। Pony EZ में 48V/28 Ah VRLA लीड एसिड बैटरी दी गई है, वहीं Pony Classic में 48V/25 Ah लिथियम आयन बैटरी दी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्कूटर White, Black, Red, Blue और Silver में उपलब्ध है। स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है.

WhatsApp Group Join Now

कंपनी बैटरी के साथ 1 साल की वारंटी देती है और मोटर के साथ 18 महीने की वारंटी देती है। डाइमेंशन के लिए इस स्कूटर की लंबाई 1750 mm, चौड़ाई 450 mm, सीट की ऊंचाई 800 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm, वजन 90 किलो और लोडिंग कैपेसिटी 150 किलो है।

जाने इसकी कीमत

कीमत की बात की जाए तो Evolet Pony EZ की एक्स शोरूम कीमत लगभग 41,124 रुपये है.

कीमत की अगर आप तुलना करे तो OnePlus 9RT 5G के 12GB RAM 256GB स्टोरेज वेरिएंट से की जाए तो उसे भी सस्ता है ही इलेक्ट्रिक स्कूटर.

इसे भी पढ़े : इन luxury cars के युवा हैं फैन, स्टाइलिश लुक के साथ मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें फुल डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story