इस साल के अंत तक धूम मचाने आ रही है ये EV Car, इस कंपनी ने किया बड़ा खुलासा, देखिए फुल डिटेल्स

 
इस साल के अंत तक धूम मचाने आ रही है ये EV Car, इस कंपनी ने किया बड़ा खुलासा, देखिए फुल डिटेल्स

EV Car के सेगमेंट में Mahindra कि यह गाड़ी इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है. कंपनी ने इस बात कि घोषणा कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि ये नई ev car कई गाड़ियों को टक्कर देगी. Mahindra कंपनी ने अपनी SUV car Mahindra XUV300 के ev वर्सन को लॉन्च करने की घोषणा तो पिछले वर्ष ही कर दी थी और अब कंपनी ने बताया है कि ये गाड़ी इस साल के अंत तक रोड पर फर्राटा भरते भी दिखाई दे सकती है.

दरहसल Mahindra पिछले साल से ही इस गाड़ी पर काम कर रही थी और इसको ev सेगमेंट में लाने का प्रयास कर रही थी. अब कंपनी ने इसको शानदार लुक देते हुए ev सेगमेंट में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. अब tata nexon जैसी सभी ev सेगमेंट की गाड़ियों की मुसीबत भी बढ़ सकती है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि यह ये किफायती और दमदार माइलेज के साथ भारतीय बाजारों में उतर सकती है. ऐसे में यह गाड़ी सभी ev वर्जन्स की गाड़ियों को टक्कर देते हुए नज़र आएगी.

WhatsApp Group Join Now
इस साल के अंत तक धूम मचाने आ रही है ये EV Car, इस कंपनी ने किया बड़ा खुलासा, देखिए फुल डिटेल्स
Image Credit- Mahindra

कब हो रही लॉन्च ये नई EV Car

कंपनी ने बताया है ये गाड़ी इस साल के अंत तक आ सकती है. अगर यह गाड़ी किसी को टक्कर देगी तो सबसे ऊपर नाम आता है Tata Nexon Ev का क्योंकि ev सेगमेंट में ये सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है. Mahindra की इस गाड़ी की कीमत भी लगभग Nexon ev के जितनी ही हो सकती है. इसके अलावा इस साल ev सेगमेंट में खूब बवाल मच सकता है क्योंकि Mahindra इस गाड़ी के साथ ही अपनी 2 और ev car लांच कर सकती हैं.

कैसे होंगे फीचर्स        

Mahindra  XUV300 EV  देखने में काफी हद तक अपने पेट्रोल वर्सन जैसी ही लगती है. हालांकि electric car होने के नाते इसके इसके फ्रंट लुक में काफी बदलाव किया गया है. इसमें नई अलॉय व्हील्ज, नए हेडलैंप और टेललैंप, नई ग्रिल और बेहतर रियर बंपर देखने को मिल सकते हैं. कंपनी इस गाड़ी के दो तरह के वेरिएंट्स में पेश कर सकती है जिसमें बेस मॉडल की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर तक की और ज्यादा बैटरी पावर वाले मॉडल की बैटरी रेंज 350 किलोमीटर तक की हो सकती है.

यह भी देखें: अगर आप भी CNG Car खरीदने की सोच रहें हैं, तो देखिए ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियां

Tags

Share this story