{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Jeep SUV: पानी को चीरते हुए फर्राटा भरती है जीप की ये धाकड़ एसयूवी, गजब के बूट स्पेस के साथ कीमत है इतनी

 

Jeep SUV: Jeep India कि कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि जीप ने अपनी बेहद धांसू कार Grand Cherokee को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने काफी एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक और बेहतरीन बूट स्पेस भी उपलब्ध कराया है.

Jeep SUV Grand Cherokee

आपको बता दें कि जीप ने पांचवीं पीढ़ी की ग्रैंड चेरोकी एसयूवी को स्थानीय रूप से असेंबल करना शुरू कर दिया है. एसयूवी को जल्द ही शोरूम में डिस्प्ले किया जाएगा. इस साल की शुरुआत में अमेरिका-आधारित कार निर्माता के लिए मेरिडियन के बाद यह साल का दूसरा सबसे बड़ा लॉन्च है. अपनी नई पीढ़ी में, जो पहले ही वैश्विक बाजारों में डेब्यू कर चुकी है, ग्रैंड चेरोकी भारत में कार निर्माता की ओर से सबसे प्रीमियम पेशकश है.

Image Credit- Jeep India

Jeep Grand Cherokee Engine

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन उपलब्ध कराया है. इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 270 hp का पावर और 400 Nm का अधिकतम टार्क जेनरेट करता है. कार की ऑफरोडिंग क्षमता की बात करें तो नई जीप ग्रैंड चेरोकी 533 mm गहरे पानी में चल सकती है. और इसमें 215 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है. इस एसयूवी में एक दिलचस्प टेक्नोलॉजी जीप की लेटेस्ट क्वाड्रैटैक 4X4 सिस्टम है जहां चरम इलाके से निपटने के लिए उच्च स्तर की आर्टिक्यूलेशन की जरूरत होती है. 

Jeep Grand Cherokee Features

जीप ने अपनी इस बेहतरीन कार में काफी एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इसमें मेन 10.1-इंच स्क्रीन के साथ एचडीएमआई प्लेबैक के साथ को-पैसेंजर के लिए एक अलग मनोरंजन डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन को प्राइवेसी ट्रीटमेंट मिलता है, इसलिए ड्राइवर ड्राइव करते समय विचलित नहीं होता है. डुअल इंफोटेनमेंट सिस्टम अपफ्रंट निश्चित रूप से केबिन की प्रमुख यूएसपी में से एक है. पीछे की ओर, 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी में 1,076-लीटर का विशाल बूट स्पेस मिलता है.

Jeep SUV Grand Cherokee Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस धाकड़ कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 77.50 लाख रुपए रखी है. साथ ही आपको बता दें कि ये कार ऑडी और बीएमडब्लू जैसी बेहतरीन गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. साथ ही इसमें कंपनी ने बेहतरीन लुक्स भी प्रदान किए हैं.

यह भी पढ़ें: Jeep की ये धांसू कार मार्केट में मचाएगी धूम, बेहतरीन लुक के साथ इस दिन होगी मार्केट में लॉन्च, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट