भारत आ रही है ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, देती है 600KM से भी ज्यादा की रेंज, जानिए इसके धांसू फीचर्स

 
भारत आ रही है ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, देती है 600KM से भी ज्यादा की रेंज, जानिए इसके धांसू फीचर्स

भारत में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक गाङियों का बोलबाला बढ रहा है और सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अब इलेक्ट्रिक गाडियों पर ज्यादा फोकस कर रही है क्योंकि भविष्य इलेक्ट्रिक कारों का ही होगा. अब तो लग्जरी कंपनियां भी अपनी इलेक्ट्रिक कारें लेकर आ गई है हाल ही में Mercedes और Audi जैसी दिग्गज कार कंपनियों ने भारत में इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की थी और अब एक ओर लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW भी अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है. BMW अपनी पहली फुली-इलेक्ट्रिक व्हीकल BMW iX को 11 दिसंबर को भारत में लॉन्च करेगी. ये इलेक्ट्रिक कार शानदार फीचर्स के साथ आएगी और कई दिग्गज कारों को टक्कर भी देगी.

बता दें कि ग्लोबल मार्केट में BMW iX कुल दो वेरिएंट xDrive 40 और xDrive 50 के साथ आती है. अगर BMW xDrive 40 की बात करें तो इस कार की ड्राइविंग रेंज 414Km है यह 326hp की पावर और 630Nm का टॉर्क जनरेट करती है कंपनी के मुताबिक ये वेरिएंट सिर्फ 6.1 सेकंड में 0-100Km की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं xDrive 50 वेरिएंट की बात करें तो इसकी ड्राइविंग रेंज 611Km है और ये सिर्फ 4.6 सेकंड में 0 से 100Km की रफ्तार पकड़ सकती है. इस वेरिएंट का इंजन 523hp की पावर और 765Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

WhatsApp Group Join Now

BMW iX इलेक्ट्रिक कार शानदार बैटरी के साथ आती है. xDrive 40 वेरिएंट की बात करें तो इसमें 71kWh की बैटरी दी गई है और इस बैटरी को DC फास्ट चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 31 मिनट का समय लगता है वहीं xDrive 50 में 105.2kWh की पावरफुल बैटरी दी गई है जिसे DC फास्ट चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 35 मिनट का समय लगता है. xDrive 40 को फुल चार्ज करने में 7.5 घंटे का समय लगता है और xDrive 50 को फुल चार्ज करने में 11 घंटे का समय लगता है. BMW इस कार के साथ 11kW का Ac फास्ट चार्जर भी दे रही है.

अगर BMW iX के फीचर्स और इंटीरियर की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में बङा कव्ड डिस्प्ले और हेक्सागोनल स्टियरिंग व्हील मिलता है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दोनों में काम करता है. BMW की इस कार में 650 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. कीमत की बात करें तो अभी तक इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि इस कार की कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये हो सकती है. BMW iX की टक्कर Audi e-tron और Mercedes-Benz EQC जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगी. उम्मीद है ये कार शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगी.

यह भी पढें: Kia ने नई Niro क्रॉसओवर से उठाया पर्दा, हाइब्रिड मोटर के साथ आएगी ये SUV, जानिए खूबियां

Tags

Share this story