{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Honda का ये शानदार स्कूटर करेगा मार्केट पर राज, इतने धांसू फीचर्स के साथ इस दिन हो रहा लॉन्च, अभी जानें कीमत

 

Honda भारतीय मार्केट में अपना एक शानदार स्कूटर उतारने जा रहा है. जिसके बाद से ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये शानदार स्कूटर मार्केट को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में ले सकता है. आपको बता दें कि Honda Activa ने लॉन्च के साथ ही मार्केट में अपनी एक अलग जगह बना ली थी. कंपनी का ये स्कूटर काफी सफल रहा था. इसी को देखते हुए अब कंपनी अपना एक और शानदार स्कूटर मार्केट में उतारने कि तैयारी कर चुका है. इस स्कूटर से भी कंपनी को Activa जैसी ही उम्मीद होगी. लेकिन अब मार्केट में कितना सफल हो पाती है. ये देखने वाली बात होगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

इस दिन होगा Honda का ये स्कूटर लॉन्च

आपको बता दें कि इस Honda स्कूटर को इस तरह से डिजाइन किया है जिसमें राइडर को एक स्कूटर के डिजाइन में स्पोर्ट्स बाइक की पावर और फील मिलेगा. कंपनी इस स्कूटर को सबसे पहले जापान और इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी लेकिन कंपनी भारत में इसे कब लॉन्च करेगी. इसकी कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Image Credit- Honda

स्कूटर के डिजाइन और लुक्स की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर को एक स्पोर्टी डिजाइन वाला बनाया है जिसे रेप्सोल वर्जन में नए ग्राफिक्स वाला बनाया गया है. इसके फ्रंट में एक बड़ी विंड स्क्रीन लगाई गई है ताकि तेज रफ्तार में चलते वक्त राइडर को हवा से कोई परेशानी न हो सके.

स्कूटर के इंजन का बात करें रिपोर्ट्स के मुताबिक Honda इस स्कूटर में 157 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देने वाली है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है. यह इंजन 8500 आरपीएम पर 15.5 बीएचपी की पावर और 65000 आरपीएम पर 15 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

यह भी पढ़ें: मानसून सेल में Mahindra Thar को अभी ले जाएं घर, कीमत रखी है मात्र 4 लाख