comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
Homeऑटोमार्केट में लॉन्च हुई ये धांसू offroad bike, बेहतरीन फीचर्स के साथ मात्र इतनी है कीमत, अभी जानें डिटेल्स

मार्केट में लॉन्च हुई ये धांसू offroad bike, बेहतरीन फीचर्स के साथ मात्र इतनी है कीमत, अभी जानें डिटेल्स

Published Date:

भारतीय बाजार में एक बहुत ही बेहतरीन offroad bike लॉन्च हो गई है. जिसके बाद से ही देश के युवाओं में इस बाइक को लेने कि होड़ सी लग गई है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hero ने अपनी एक बहुत ही बेहतरीन ऑफ रोड बाइक को भारतीय मार्केट में उतार दिया है. जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. इससे पहले Royal enfield की बाइक्स ही लोगों के पास एक विकल्प होता था. लेकिन अब इस बाइक कि एंट्री से लोगों को अब ऑफ रोड बाइक्स में भी काफी अच्छी वैराइटी मिल सकेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hero motocorp ने अपनी XPulse 200 का Rally Edition मार्केट में उतार है. जिसके बाद से ही इस बाइक की काफी चर्चाएं हो रही हैं. साथ ही इस बाइक कि कीमत भी कंपनी ने काफी कम रखी है.

ये है Hero कि बेहतरीन offroad bike

आपको बता दें कि Hero Xpulse 200 4V Rally Edition में वही 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व इंजन मिलता है जो रेगुलर Xpulse 200 4V बाइक में दिया गया है.

hero xpulse 200 new offroad bike
Image Credit- Hero motocorp

यह इंजन 18.9 bhp का पावर और 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें डीआरएल के साथ एक एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

885 मिमी की सीट ऊंचाई, 40 मिमी के हैंडलबार राइजर, 270 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस, 1426 मिमी के व्हीलबेस और 116 मिमी के बढ़े हुए ट्रेल के साथ मोटरसाइकिल को बेहतर ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर राइडिंग डायनैमिक्स मिलती है. इसमें एक एक्सटेंडेड गियर लीवर और 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक व्हील्स के साथ डुअल-पर्पस टायर भी मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: आज लॉन्च होगी ये बेहतरीन SUV, Maruti Suzuki Brezza को देगी सीधी टक्कर, अभी जानें कीमत

Himanshu Tiwari
Himanshu Tiwarihttp://hindi.thevocalnews.com
हिमांशु तिवारी एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. ऑटोमोबाइल बीट पर लिखना उनका पैशन है और इस विषय पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...