Honda की इस बाइक ने मार्केट में सबको कर दिया पीछे, लोगों ने दिल खोलकर इस बाइक पर लुटाए पैसे, अभी जानें इस बाइक की खासियत

 
Honda की इस बाइक ने मार्केट में सबको कर दिया पीछे, लोगों ने दिल खोलकर इस बाइक पर लुटाए पैसे, अभी जानें इस बाइक की खासियत

Honda की भारतीय बाजार में एक ऐसी जबरदस्त बाइक मौजूद है जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda CB Shine भारतीय बाजार कि सबसे बेहतरीन बाइक में से एक मानी जाती है. इस बाइक ने मार्केट में लॉन्च के साथ ही काफी धमाल मचाया था. इसी के साथ आपको बता दें कि इस बाइक ने देश में शहर से लेकर गांव तक सभी जगह पर अपना कब्जा जमा लिया है. साथ ही इस बाइक में आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध हो जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत करीब 78 हजार रुपए है. लेकिन इस बेहतरीन ऑफर के जरिए आप इस शानदार बाइक को बेहद ही कम कीमत में अपने घर ले जा सकते हैं.

Honda की इस बाइक के हैं सभी शौकीन

आपको बता दें कि Honda CB Shine कि डिमांड इतनी ज्यादा है कि बजाज पल्सर, हीरो स्प्लेंडर, हीरो ग्लैमर के साथ TVS राइडर भी इससे कोसों दूर है. मई 2022 में होंडा ने 119,765 CB शाइन बेचीं. उसे ईयरली 716.62% की धमाकेदार ग्रोथ मिली थी. पिछले साल मई 2021 में होंडा ने सिर्फ 14,666 CB शाइन बेची थीं. यानी साल भर में इस बाइक की डिमांड इतना ज्यादा बढ़ गई कि कंपनी ने 105,099 CB शाइन ज्यादा बेच दीं. मंथली आधार पर होंडा CB शाइन को 13.62% की ग्रोथ मिली. कंपनी ने अप्रैल 2021 में 105,413 CB शाइन बेची थीं.

WhatsApp Group Join Now
Honda की इस बाइक ने मार्केट में सबको कर दिया पीछे, लोगों ने दिल खोलकर इस बाइक पर लुटाए पैसे, अभी जानें इस बाइक की खासियत
Image Credit- Honda

Honda CB Shine के पीछे बजाज पल्सर और उसकी पीछे हीरो स्प्लेंडर और इसकी पीछे हीरो ग्लैमर है. हालांकि, ये सभी बाइक बिक्री के मामले में एक-दूसरे से काफी पीछे हैं. जैसे, मई में 56396 बजाज पल्सर, 33754 हीरो स्प्लेंडर, 28363 हीरो ग्लैमर और 344 TVS राइडर बिकी थीं.

ईयरली और मंथली बेसिस पर इन सभी को ग्रोथ भी मिली. हालांकि, TVS राइडर एक मात्र ऐसी बाइक रही जिसे मंथली बेसिस पर 89.86% का नुकसान हुआ. हालांकि, ओवरऑल सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. मई 2021 में अलग-अलग सेगमेंट में इसकी 262,249 यूनिट बिकी थीं.

यह भी पढ़ें: शानदार रेंज के साथ मार्केट में इस Electric Scooter ने मारी एंट्री, फीचर्स और लुक में सबकी हो गई छुट्टी, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story