ये हैं देश कि सबसे सस्ती family car, ज्यादा स्पेस के साथ मिलता है बेहतरीन माईलेज, अभी देखिए इतनी है कीमत

 
ये हैं देश कि सबसे सस्ती family car, ज्यादा स्पेस के साथ मिलता है बेहतरीन माईलेज, अभी देखिए इतनी है कीमत

देश में आज हर इंसान एक कार लेने कि तमन्ना रखता है. इसके साथ ही आपको बता कि मध्यम वर्ग के आदमी के लिए family car लेना काफी मुश्किल होता है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश कि सबसे सस्ती family car. जो आपके काफी कम कीमत में अच्छा माईलेज भी देती हैं. इसके साथ ही ये फैमली कार काफी लो मेंटेनेंस हैं. इसका मतलब है कि आपको इसमें ज्यादा खर्च नहीं करना होगा.

Family car कि लिस्ट में सबसे उपर है Maruti Suzuki Alto

ये हैं देश कि सबसे सस्ती family car, ज्यादा स्पेस के साथ मिलता है बेहतरीन माईलेज, अभी देखिए इतनी है कीमत
Image Credit- Maruti suzuki India

Maruti Suzuki Alto 800 को एक बेहतरीन family car माना जाता है. ऑल्टो 800 पेट्रोल और सीएनजी इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. इस कार की कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होकर 5.03 लाख रुपए तक जाती है. इसके सीएनजी और पेट्रोल दोनों वैरिएंट में 796cc का इंजन मिलता है. जिसमें पेट्रोल वर्जन 22.05kmpl और CNG वर्जन 31.59 किमी/किलोग्राम माइलेज प्रदान करता है. ऑल्टो 800 पेट्रोल इंजन 47.33 bhp की अधिकतम पावर और 69Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. वहीं सीएनजी इंजन 40.36 बीएचपी की अधिकतम पावर और 60 एनएम की अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है.

WhatsApp Group Join Now

Maruti S-Presso

ये हैं देश कि सबसे सस्ती family car, ज्यादा स्पेस के साथ मिलता है बेहतरीन माईलेज, अभी देखिए इतनी है कीमत
Image Credit- Maruti suzuki India

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो भी उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जिनका बजट 5 लाख रुपये से कम है. कार की कीमत 4.00 लाख रुपये से शुरू होकर 5.64 लाख रुपये तक जाती है. इसके सीएनजी और पेट्रोल दोनों वैरिएंट में 998cc का इंजन मिलता है. पेट्रोल इंजन वेरिएंट मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है. माइलेज की बरात करें तो पेट्रोल मॉडल 21.4kmpl माइलेज देता है. वहीं CNG मॉडल 31.2 किमी/किलोग्राम माइलेज देने में सक्षम है. एस-प्रेसो पेट्रोल इंजन पर 67.05bhp की अधिकतम पावर और 90Nm अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. वहीं CNG इंजन 58.33bhp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Renault Kwid

ये हैं देश कि सबसे सस्ती family car, ज्यादा स्पेस के साथ मिलता है बेहतरीन माईलेज, अभी देखिए इतनी है कीमत
Image Credit- Renault

रेनो की इस हैचबैक की कीमत 4.50 लाख रुपये से 5.83 लाख रुपये के बीच तय की गई है. Kwid में दो पेट्रोल इंजन 799cc और 999cc मिलते हैं. यह कार खरीदारों को मैन्युअल और एएमटी दोनों इंजन में उपलब्ध है. इसका 799cc का इंजन 53.26bhp की अधिकतम शक्ति प्रदान करता है जबकि पीक टॉर्क 72Nm है. इस इंजन पर माइलेज 22.25 किमी/लीटर है. दूसरी ओर 999cc का इंजन 67.06bhp की अधिकतम शक्ति प्रदान करता है जबकि इसका पीक टॉर्क 91Nm आंका गया है.

यह भी देखें: Tata अब लॉन्च करने जा रही ये धांसू कार, 400 किमी से ज्यादा कि रेंज के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, अभी देखिए कंपनी ने इतनी रखी कीमत

Tags

Share this story