ये हैं देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 7 seater car, इन बेहतरीन फीचर्स से हैं लैस, देखिए पूरी डिटेल्स

 
ये हैं देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 7 seater car, इन बेहतरीन फीचर्स से हैं लैस, देखिए पूरी डिटेल्स

7 seater car एक नार्मल फैमिली के लिए सबसे बढ़िया विकल्प होता है. इसमें सभी लोग आसानी से आ भी जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये गाड़ियां भी छोटी गाड़ियों जितना माइलेज देने लगें तो कैसा रहेगा. जी हां आज हम बताने वाले हैं इन्ही cars के बारे के बारे में. जो देश मे बड़ी गाड़ियों की श्रेणी में सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं. इसीलिए अगर आपका परिवार भी बड़ा है. और आप कोई ऐसी ही बड़ी 7 seater car खरीदने की सोच रहे हैं. तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको ऐसी ही cars के बारे में बता रहे हैं जो आपको शानदार माइलेज के साथ किफायती कीमत में आपके घर आ सकती हैं. हम आपके लिए आज लेकर आए हैं तीन ऐसी गाड़ियों की जानकारी जिनमें आपको शानदार माइलेज के साथ धांसू फीचर्स भी मिलते हैं.

Maruti Suzuki की ये 7 seater car

ये हैं देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 7 seater car, इन बेहतरीन फीचर्स से हैं लैस, देखिए पूरी डिटेल्स
Image Credit- Maruti Suzuki

Maruti suzuki की Ertiga सबसे दमदार और ज्यादा बिकने वाली7 seater car है. इसके फीचर्स और माइलेज के कारण लोग इसे हाथों हाथ खरीद लेते हैं. इस गाड़ी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 8 लाख रुपए है. साथ ही इसके टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख रुपए रखी गई है.

WhatsApp Group Join Now

अगर माइलेज पर नज़र डालें तो ये शानदार गाड़ी आपको 26.08 km/l तक माइलेज देती है. मारुति सुजुकी एर्टिगा में आपको 1462cc का K15B स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 6000 rpm पर 77 किलोवाट मैक्सिमम पावर और 4400 rpm पर 134 nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मारुति सुजुकी अर्टिगा में परिवार के 6-7 लोग बड़ी आसानी से बैठ सकते हैं.

Renault Triber

ये हैं देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 7 seater car, इन बेहतरीन फीचर्स से हैं लैस, देखिए पूरी डिटेल्स
Image Credit- Renault

Renault Duster के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनी के ये दूसरी गाड़ी है. Renault Triber को लोगों द्वारा खासा प्यार मिला है. इसके माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है.

इसके इंजन की बात करें तो Renault Triber में 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6250 Rpm पर 71 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत पर एक नज़र डालें तो इसकी शुरुआती कीमत 5.67 लाख रुपए है. वहीं इसके टॉप मॉडल।की कीमत करीब 8.25 लाख रुपए तक पड़ेगी.

Datsun Redi Go +

ये हैं देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 7 seater car, इन बेहतरीन फीचर्स से हैं लैस, देखिए पूरी डिटेल्स
Image Credit- Datsun

Datsun कंपनी की यह गाड़ी कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली car में से एक है. ज्यादातर लोग इस गाड़ी को माइलेज की वजह से खरीद लेते हैं. साथ ही इस गाड़ी का मेंटेनेंस भी बहुत कम है. इस गाड़ी के इंजन को देखें तो इसमें 119 सीसी का 3 सिलेंडर इन लाइन 4 वाल्व DOHC पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल हैं. इसमें 7 लोगों की सिटिंग कैपेसिटी है. इसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम में 4.23 लाख रुपए तय की गई है.

यह भी देखें: अब आप मुफ्त में चार्ज कर सकते हैं अपना Electric Vehicle, देखिए कौन दे रहा ये फ्री ऑफर

Tags

Share this story