इतनी होती है कार में Airbag की कीमत, लेकिन कंपनी वसूलती है लाखों रुपए, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
इतनी होती है कार में Airbag की कीमत, लेकिन कंपनी वसूलती है लाखों रुपए, अभी जानें फुल डिटेल्स

देश में हर गाड़ियों में Airbag दिए जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी सही में कितनी कीमत होती है. जी हां आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसी के बारे में कि कार में लगे Airbag कि कीतनी होती है कीमत और कंपनी हमसे क्यों लाखों रुपए वसूलती है. आपको बता दें कि जब भी कोई कार लेता है तो सबसे पहले सुरक्षा यानी कि गाड़ी में कितने एयरबैग दिए गए हैं. उसकी जांच जरुर करता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि हर गाड़ियों में अलग अलग एयरबैग दिए जाते हैं. किसी में 2 तो किसी में चार एयरबैग भी दिए जाते हैं.

इतनी होती है Airbag की कीमत

आपको बता दें कि Loksabha के प्रश्नकाल में एक सांसद द्वारा एयरबैग्स का मुद्दा उठाया गया और पूछा गया कि सरकार ने फैसला किया था कि हर कार में कम से कम 6 एयरबैग दिए जाने को अनिवार्य किया जाएगा. इसके ड्राफ्ट नोटिफिकेशन की तारीख इसी साल अक्टूबर की है. इसका नोटिफिकेशन कब तक आएगा. इस सवाल के जवाब में Nitin Gadkari ने कहा कि इसे जल्द लागू भी किया जाएगा. हालांरि, कार कंपनियों के लिए यह कब तक अनिवार्य होगा, उन्होंने इसकी कोई समयसीमा नहीं बताई.

WhatsApp Group Join Now
इतनी होती है कार में Airbag की कीमत, लेकिन कंपनी वसूलती है लाखों रुपए, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Maruti suzuki

गडकरी ने कहा कि एक Airbag Price की कीमत सिर्फ 800 रुपए है. उन्होंने बताया कि देश में हर साल लगभग 5 लाख सड़क हादसे होते हैं और करीब डेढ़ लाख लोगों की जान जाती है. अभी तक कार में ड्राइवर और फ्रंट सीट पैसेंजर सीट के लिए एयरबैग जरूरी किए गए हैं लेकिन पीछे बैठने वाले लोगों के लिए नहीं.

सरकार ने फैसला किया है कि सभी पैसेंजर के लिए एयरबैग अनिवार्य किए जाएंगे. इसीलिए अगर आप भी कोई कार लेते हैं तो उसमें कितने एयरबैग दिए गए हैं उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की इस कार में मिलते हैं गजब के एडवांस्ड फीचर्स, धांसू माईलेज के साथ लुक भी है बेहद स्टाइलिश, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story