इस सख्श ने बना दी अनोखी bike, आगे का पहिया चलता है बैटरी से और पीछे वाला पैट्रोल से, अभी देखिए इस इस वजह से किया सख्श ने ये कमाल

 
इस सख्श ने बना दी अनोखी bike, आगे का पहिया चलता है बैटरी से और पीछे वाला पैट्रोल से, अभी देखिए इस इस वजह से किया सख्श ने ये कमाल

देश में बढ़ते हुए ईंधन के दाम थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ऐसे में एक सख्श ने ऐसी bike बना डाली जिसका आगे का पहिया बैटरी से चलता है तो वहीं पीछला पहिया पैट्रोल से चलता है. जी हां, इस सख्श ने ये कमाल कि बाइक अपने लिए घर में ही तैयार की है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस अनोखी बाइक को बनाने में मात्र 50 हजार रुपए का खर्च आया है. इसीलिए हमारे देश में टैलेंट कि कमी नहीं है. हर इंसान कोई न कोई नया अविष्कार कर ही देता है. दरहसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सख्श ने इस खास वजह के कारण ये बाइक बनाने का फैसला लिया था.

ये है अनोखी bike कि खासियत

दरहसल आपको बता दें कि ये बाइक सागर के रहने वाले Sumit Vishwakarma ने बनाई है. पेशे से ये आदमी कार वर्कसॉप चलाता है. इसीलिए यहीं इसने जुगाड़ से इस अनोखी बाइक को बना डाला. विश्वकर्मा ने जुगाड़ से अपनी बाइक को टूव्हील बाइक बनाई है. इसमें पिछला व्हील पेट्रोल इंजन से और अगले व्हील में मोटर लगाकर उसे एक्सीलेटर स्वीच से ऑपरेट करते हैं. पल भर में इनकी यह bike इलेक्ट्रिक बाइक से पेट्रोल मोड पर शिफ्ट हो जाती है. इससे बैटरी खत्म होने पर पेट्रोल से तो पेट्रोल खत्म होने पर बैटरी से चलने लगती है.

WhatsApp Group Join Now
इस सख्श ने बना दी अनोखी bike, आगे का पहिया चलता है बैटरी से और पीछे वाला पैट्रोल से, अभी देखिए इस इस वजह से किया सख्श ने ये कमाल
Image Credit- Navbharat times

सुमित ने बताया कि अगर वह इलेक्ट्रिक बाइक लेते तो यह बाइक बर्बाद हो जाती. साथ ही हम महंगे पेट्रोल की वजह से उपयोग नहीं कर पाते. नई इलेक्ट्रिक बाइक लेने में करीब एक से डेढ़ लाख रुपये का खर्च आता. ढाई घंटे चार्ज करने के बाद बाइक 50-55 की स्पीड पर 45 किलोमीटर तक चलता है. सुमित बताते हैं कि उन्होंने एक महीने में अपनी बाइक में इलेक्ट्रिक मोड सिस्टम लगाया है. साथ ही बाइक में 72 बोल्ट की बैटरी लगी हुई है.

यह भी देखें: Hero Splendor Plus हो गई आपके फोन से भी सस्ती, देखिए यहां इस शानदार माईलेज देने वाली बाइक मिल रही महज इतने रुपए में, ये है सबसे बेहतरीन ऑफर

Tags

Share this story