इस व्यक्ति ने इतने रुपए में घर पर बना ली Electric Car Pulkoodu, जानिए कैसे बनी यह Car

 
इस व्यक्ति ने इतने रुपए में घर पर बना ली Electric Car Pulkoodu, जानिए कैसे बनी यह Car

यह वाक्या देश के कोच्चि शहर से सामने आया है जहां पर एक 67 वर्षीय एंटनी जॉन जो कि पेशे से करियर सलाहकार हैं, इन्होंने घर बैठे ही Electric Car तैयार कर दी. बुजुर्ग अवस्था में ज्यादातर लोग आराम करना पसंद करते हैं वहीं इसके विपरीत एंटोनी ने इस उम्र में Home made Electric Car Pulkoodu का निर्माण कर दिया है.

दरहसल एंटनी के घर का नाम भी Pulkoodu है इसिलए एंटनी ने गाड़ी को भी अपने घर का ही नाम दिया है. इनके नवीनतम विचार अवश्य ही देश में एक बदलाव ला सकते हैं. इन्होंने पहले भी जैव-खाद प्रणाली पर शोध कर रखा है. दरहसल एंटनी पिछले 16 वर्षों से Electric scooter चला रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
इस व्यक्ति ने इतने रुपए में घर पर बना ली Electric Car Pulkoodu, जानिए कैसे बनी यह Car
Image Credit- Antony John

उसके बाद उन्होंने हाल ही में इसे एक Home made Electric Car का रूप दे दिया. एंटनी ने कहा कि मैं बूढ़ा हो रहा हूं इसलिए मुझे एक ऐसा वाहन चाहिए था जो मुझे धूप और बारिश से बचा सके. जब उनके मन में कार बनाने का विचार आया तो एंटनी ने इस पर शोध करने में कई दिन बिताए. अपनी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एंटनी ने डिजाइन में कुछ बदलाव किए और एक योजना बनाई.

फिर उन्होंने अपने घर के पास एक Automobile बॉडी बिल्डिंग वर्कशॉप में अपने एक मित्र को अपने विचार बताए. इस पर उनका दोस्त विश्वनाथन सहमत हुआ और फिर दोनों ने गाड़ी बनाना शुरू किया. Home made Electric Car में स्टीयरिंग सिस्टम Tata Nano से लिया गया है और बाकी के पुर्जे दिल्ली से मंगवाए गए. इस कार को बनने में एंटनी को लगभग एक साल का समय लगा.

मात्र 4 लाख रुपए है लागत

बाजार में Electric वाहनों बात करें तो उनकी कीमत 5 से लाख तक होगी लेकिन एंटनी ने इस गाड़ी को महज 4 लाख रुपए की लागत में तैयार कर दिया. और इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह जीरो मेंटेनेन्स गाड़ी है और साथ ही पेट्रोल डीजल का भी कोई झंझट नहीं. कार केवल एक यूनिट करंट का उपयोग करती है जिसकी कीमत 5 रुपये है. छोटा आकार होने के कारण यह गाड़ी कहीं भी आसानी से पार्क हो जाती है.

यह है इस Electric car Pulkoodu कि खासियत

गाड़ी में बस एक एक्सीलरेटर और एक ब्रेक लगे हुए हैं. गाड़ी Bajaj Auto rickshaw के टायरों पर आसानी से चलती है.  फुल चार्ज होने पर बैटरी आसानी से 60 किमी तक चल सकती है. पहले इस 150 किलो की गाड़ी में 20 AH की बैटरी का इस्तेमाल किया गया था जो केवल 12 किमी का माइलेज देता था. उसके बाद एंटनी ने इसे बदलकर 52 AH Lithium Ferro Phosphate की बैटरी लगाई जो अब आसानी से गाड़ी को 55 किमी तक ले जा सकता है.

कार में बैटरी, मोटर और कंट्रोलर है. इस Home made Electric Car की स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है और इसे सड़कों पर चलाने के लिए कानूनी रूप से मंजूरी भी दे दी गई है. कार में हेडलाइट, फॉग लाइट, इंडिकेटर और फ्रंट और बैक वाइपर भी हैं. एंटनी अब एक ऐसे वाहन पर काम कर रहे हैं जो और अधिक किफायती हो.

यह भी देखें: Used Cars In Delhi: 10 गुने से भी अधिक सस्ते दाम में मिल रही पुरानी गाड़ियां, तुरंत जानें ऑफर डिटेल्स

Tags

Share this story