इस शख्स ने F1 कार से शुरु किया दूध बेचने का कारोबार, Anand Mahindra ने देख कर दिया कुछ ऐसा जिसे देख लोग हुए खुश, अभी जानें क्या है पूरा मामला

 
इस शख्स ने F1 कार से शुरु किया दूध बेचने का कारोबार, Anand Mahindra ने देख कर दिया कुछ ऐसा जिसे देख लोग हुए खुश, अभी जानें क्या है पूरा मामला

भारतीय होने के नाते हम अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ जुगाड़ लगाते ही रहते हैं. इसी के परिणाम है कि एक शख्स ने F1 कार से अपने दूध का व्यापार शुरु कर दिया है. लोग इसे देख कर काफी प्रशंसा कर रहें हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देख Anand Mahindra ने भी दे दिया ऐसा रिएक्शन. वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर सामने आया है और इंटरनेट पर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि यह आदमी कौन है.

Anand Mahindra ने कहा इस शख्स से है मिलना

आदमी के बारे में जानकारी की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन वायरल वीडियो के अनुसार ऐसा लगता है कि वीडियो में उसके पीछे रखे दो दूध के कनस्तरों को देखते हुए वह एक दूधवाला है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शख्स ने काले रंग की जैकेट के साथ-साथ हेलमेट भी पहना हुआ है. हालाँकि पहले ऐसा लग रहा था कि वाहन किसी प्रकार के इंजन द्वारा संचालित होगा. लेकिन जैसे ही हम इसके सामने पहुँचते हैं  हमें दो बड़े आकार की बैटरियों को कोंटरापशन को पावर देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. बैटरी चालित होने के कारण इसे उसी इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित किया जा सकता है जो इलेक्ट्रिक रिक्शा को शक्ति प्रदान करता है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/anandmahindra/status/1519917036935163905

ट्वीट किए गए वीडियो में आनंद महिंद्रा का ध्यान खींचा जिन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "मुझे यकीन नहीं है कि उनका वाहन सड़क के नियमों को पूरा करता है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि पहियों के लिए उनका जुनून अनियंत्रित रहेगा. मैं इस सड़क योद्धा से मिलना चाहता हूं. इस तरह के प्रयासों की प्रशंसा करने के लिए आनंद महींद्रा हमेशा से जाने जाते हैं. और वह ऐसे प्रयासों कि काफी सराहना भी करते हुए नजर आते हैं.

यह भी देखें: भारत में लॉन्च हो गई Kawasaki कि ये धांसू बाइक, पॉवर, स्टाइलिश लुक के साथ है बेहतरीन फीचर्स, अभी जानें इसकी कीमत

Tags

Share this story