Toyota की ये धाकड़ कार खुद हो जाती है चार्ज, गजब के फीचर्स के साथ हुई मार्केट में लॉन्च

 
Toyota की ये धाकड़ कार खुद हो जाती है चार्ज, गजब के फीचर्स के साथ हुई मार्केट में लॉन्च

Toyota ने हालही में अपनी एक बहुत ही धांसू कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बहुत ही गजब के फीचर्स देखने को मिलेंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Toyota ने अपनी नई Hyryder को हालही में मार्केट में उतारा है. जिसके बाद से ही मार्केट में इस कार की खूब चर्चाएं हो रही हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार कि सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये कार अपने आप ही चार्ज हो जाती है. इसके लिए आपको चिंता करने कि जरुरत नहीं होगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन कार कि एक्स शोरुम कीमत करीब 11.99 लाख रुपए रखी है.

इतने गजब के फीचर्स से लैस है ये नई Toyota Hyryder

आपको बता दें कि Hyryder Maruti Vitara के साथ अपने प्लेटफॉर्म, डिजाइन एलिमेंट्स, फीचर्स और इंजन को साझा करेगी. दोनों मॉडलों को सुजुकी और टोयोटा ने अपने जॉइन्ट वेंचर के तहत मिलकर विकसित किया है.  2022 Toyota Urbain Cruiser Hyryder एक सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस होगा. इसके साथ ही कंपनी की ग्लोबल सेल्फ-चार्जिंग टेक्नोलॉजी की भारत में मास मार्केट सेगमेंट में एंट्री हो गई है. Urabn Cruiser Hyryder में उपलब्ध एक अन्य पावरट्रेन ऑप्शन Neo Drive है.

WhatsApp Group Join Now
Toyota की ये धाकड़ कार खुद हो जाती है चार्ज, गजब के फीचर्स के साथ हुई मार्केट में लॉन्च
Image Credit- Toyota

एसयूवी में टोयोटा हाइब्रिड सिस्टम और ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ मारुति सुजुकी से ली गई 1.5-लीटर के-सीरीज माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आता है. यह 103 bhp का पावर और 137 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन का कंबाइंड पावर आउटपुट 85kW है.  इस मोटर को 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

यह एसयूवी 177.6 V लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है जो 25 किमी तक की फुल-इलेक्ट्रिक रेंज देता है. Toyota के मुताबिक, एसयूवी 24-25 किमी प्रति लीटर की कुल माइलेज देती है. Urban Cruiser Hyryder को अपकमिंग Urban Cruiser facelift के ऊपर पोजिशन किया जाएगा. लुक और डिजाइन की बात करें तो एसयूवी में स्प्लिट हेडलैंप सेटअप है जो हाल के दिनों में काफी लोकप्रिय हो गया है. इसमें दोनों तरफ स्लीक एलईडी डीआरएल के साथ एक पतली ग्रिल है, जबकि फुल-एलईडी हेडलैंप नीचे की ओर दिए गए हैं. पीछे की तरफ, Hyryder में पतले C-आकार के टेल लैम्प्स हैं जिनके बीच में Toyota का लोगो लगा है. 

यह भी पढ़ें: अगर खरीद ली ये Bike तो आपको भी सब मुड-मुड के देखेंगे, जबरदस्त फीचर्स के साथ कीमत भी है बस इतनी

Tags

Share this story