{"vars":{"id": "109282:4689"}}

केवल 10 रुपए में Komaki Flora का ये स्कूटर कराएगा 100 किमी की सैर, कीमत जान कर हो जाएंगे दीवाने

 

आप भी बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक व्हीकल की खोज में हैं। यदि हां तो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर komika Flora लेकर आ गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतरीन धांसू फीचर्स के साथ लैस है और यह आपको मात्र 10 रुपए में 100 किलोमीटर तक की सैर करा सकता है। चलिए बताते है आपको कोमिका फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में।

Komaki Flora Electric Scooter फीचर्स

कंपनी ने इसे काफी शानदार और स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें आपको कंफर्टेबल सीट के साथ पीछे बैठने वाले यात्री के लिए अतिरिक्त बैक रेस्ट भी दिया गया है। इसके अलावा भी इस स्कूटर में डुअल फुटरेस्ट, और फ्लैट फुट बोर्ड को शामिल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेल्फ डाइग्नॉस्टिक मीटर के साथ वाइब्रेंट डैशबोर्ड, रिवर्स गियर, पार्किंग व क्रूज कंट्रोल, जैसी कई सारी सुविधाएं भी दी गई है.

आपको बता दें की यह कुल चार स्टाइलिश कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इनमें से ब्लैक, रेड, ग्रे और ग्रीन शामिल है। इसके साथ ही स्कूटर के फ्रंट में डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

Komaki Flora Electric Scooter Range रेंज

स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है की एक बार फुल चार्ज होने पर 80 से 100 किमी तक दौड़ सकती है। कोमाकी के अनुसार इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 1.8 से 2 यूनिट बिजली का खर्चा आता है। अर्थात यदि आप 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली के साथ कैलकुलेट करें तो 10 रुपये के खर्चे के बराबर आता है। एक बार चार्ज करने पर 100km का सफर तो आप कर ही सकते हैं.

Komaki Flora Electric Scooter Price कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कि शुरुआती कीमत लगभग 79 हजार रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। और इसके अलावा आप इससे जुड़ी पार्टनर बैंक के साथ फाइनेंस प्लान भी कर सकते हैं। इसमें भी आपको कई सारे खास ऑफर देखने मिल सकते है.

इसे भी पढ़े: जबरदस्त लुक से Yamaha RX100 को टक्कर देने आ रही है Kawasaki W175 बाइक, जानें इसका दमदार फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट