Ola का यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर तय कर सकता है 240 किमी का सफर, जानें खासियत

 
Ola का यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर तय कर सकता है 240 किमी का सफर, जानें खासियत

शहर में इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं इसलिए इनकी मांग भी तेजी से बढ़ रही है. इन स्कूटरों में पेट्रोल के बढ़ते दामों की झंझट से लोगों को छुटकारा मिल रहा है जिसके कारण लोग इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसा स्कूटर लेकर आए हैं जो सिंगल चार्ज पर 240 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है. इस स्कूटर का नाम Ola Electric Scooter है जो कि इन दिनों लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. आइए बताते हैं इससे जुड़ी कई अहम बातें...

Ola Electric Scooter हाई रेंज देने में सक्षम बताया जा रहा है. क्योंकि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में लगभग 240 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकता है. आपको बता दें कि इस स्कूटर में डिटैचेबल या स्वैपेबल बैट्री का इस्तमाल किया गया है. इस बैट्री की खासियत यह है कि अगर आपकी पहली बैट्री डिस्चार्ज हो गई है तो दूसरी चार्ज बैटरी को इसकी जगह पर लगाकर आप स्कूटर से लंबा सफर तय कर सकते हैं. साथ ही बैट्री बदलने में सिर्फ 5 मिनट का समय ही लगेगा.

WhatsApp Group Join Now

इस साल के अंत तक हो सकती है लांच

आपको बता दें कि कंपनी ने Ola Electric Scooter की लॉन्चिंग को लेकर पिछले कुछ दिनों पहले इसकी पहली झलक भी दिखाई थी. ये स्कूटर भारत में कब लांच होगा इसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक कंपनी इसे भारत के बाजार में ला सकती है.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ओला ने Etergo को टेकओवर किया था जिसके बाद कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर भारत में आ रही है. Ola Electric Scooter की खासियत यह है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको दोगुनी रेंज देने में सक्षम होगा. साथ ही इस स्कूटर को चलाने के लिए आपको बार-बार चार्ज नहीं करना होगा. जिससे आपको समस्या नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: अब घर बैठे इन आसान तरीकों से करें बाइक की सर्विस

Tags

Share this story