क्या आपने कभी ऐसी गाड़ी देखी है जो हवा से बाते करती हो. जी हां आपने सही पढ़ा है. आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही एक Super car के बारे में. जो मात्र 3 सेकेंड में 100 कि रफ्तार पकड़ लेती है. इसका मतलब है आपके पलक झपकते ही ये कार गायब हो जाएगी. इतनी तेज रफ्तार और शानदार फीचर्स से लैस ये सुपर कार.
दरहसल Ferrari का नाम तो आपने सुना ही होगा. ये अपने स्पीड और सुपर कार्स के लिए फेमश हैं. इसी कंपनी ने हाल ही में अपनी नई कार को लॉन्च किया है. कंपनी ने अपनी नई 296 GTS कार को पेश कर दिया है. इस न्यू मिड-इंजन हाइब्रिड सुपरकार में खुलने वाली छत भी दी गई है. इसके बाद Ferrari Purosangue SUV को पेश किया जाएगा.
क्या है इस Super car में खास
दरहसल फरारी के यह कार एक कन्वर्टेबल कार है. इसके साथ ही इसमें मात्र 2 लोगो के ही बैठने कि जगह है. इन्हें ब्लू और रेड कलर में खरीदा जा सकता है. कार के इंटीरियर को देखें तो ड्राइवर और को-पैसेंजर पायलट सीट है. गाड़ी में कई सारे सेंसर बटन दिए गए हैं. इस कार कि सबसे अच्छी खास बात ये है कि इसकी छत भी आसानी से खुल जाती है. लेकिन इसके लिए भी एक सर्त है कि आपकी गाड़ी कि स्पीड न्यून्तम 45 किमी प्रति घंटा तक होनी चाहिए.

इसके साथ ही कार में दमदार इंजन भी दिया गया है. 296 GTB में 664 hp पावर वाला 3 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 को रियर-माउंटेड इंजन दिया है. इसे 166hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. इसकी स्पीड की बात करें तो ये Super car मात्र 3 सेकेंड में 100 kph की स्पीड पकड़ लेती है. कंपनी ने इसकी टॉप स्पीड 330kph से भी ज्यादा दी है.