{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Jeep की ये SUV करेगी मार्केट का माहौल गर्म, गजब के हैं फीचर्स, देखिए इतने स्टाइलिश लुक के साथ इस दिन हो रही लॉन्च

 

Jeep अब भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन कॉम्पेक्ट एसयूवी को उतारने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी कि इस कार में इतने बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं कि आप भी देख कर हैरान हो जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Jeep अपनी एक दमदार Compact SUV को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्पर्ट्स कि मानें तो कंपनी कि इस कार को कुछ मंहगी कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही आपको बता दें कि Jeep Compass ने भी भारतीय मार्केट में लॉन्च के साथ ही काफी धमाल मचाया था. अब देखना ये होगा कि जीप की ये कॉम्पेक्ट एसयूवी मार्केट में कितनी सफल होती है.

ऐसी होगी Jeep कि नई Compact SUV

आपको बता दें कि नई जीप कॉम्पैक्ट SUV कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. जो भारत में Citroen C3 कॉम्पैक्ट SUV से अपने डिजाइन साझा कर सकती है. इस तरह Jeep को Citroen में इस्तेमाल किए जाने वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है जिसका पावर आउटपुट 130bhp के करीब होता है.

Image Credit- Jeep India

फीचर्स के मामलें में SUV को स्टैंडर्ड रूप में फ्रंट-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है. वहीं स्पेशल एडिशन के लिए ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का विकल्प देखा जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि जीप एसयूवी में एडब्ल्यूडी कार्यक्षमता को शामिल करने के लिए इलेक्ट्रीकरण का विकल्प चुन सकती है. दूसरी तरफ एक सेट-अप, ई-ऑल-व्हील ड्राइव भी दी जा सकती है. आपको बता दें कि भारत में कई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर मॉडल उपलब्ध हैं. लेकिन कोई भी AWD विकल्प के साथ नहीं आता है. इस तरह जीप कॉम्पैक्ट अपने आप में एकलौता हो सकता है.

Jeep की आगामी कॉम्पैक्ट SUV को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं आई है. इसकी सही जानकारी के लिए आपको इसके लॉन्च होने का इंतजार करना होगा. अपने सेगमेंट में यह Creta, Seltos, Taigun, Kushaq से मुकाबला करेगी.

यह भी पढ़ें: अब आपकी Electric Car खुद हो जाएगी चार्ज, देखिए इस तकनीक से अपने आप हो जाती है चार्ज