{"vars":{"id": "109282:4689"}}

TVS की ये बाइक देती है 70 से भी ज्यादा का माईलेज, मात्र 8 हजार की कीमत में इस शानदार बाइक को कर सकते हैं अपने नाम

 

TVS की ये शानदार बाइक आपको करीब 70 से भी ज्यादा का माईलेज देने में सक्षम है. आपको बता दें कि TVS के पास वैसे तो ज्यादातर स्पोर्ट्स बाइक ही मिलती हैं. लेकिन कंपनी के पास एक बेहतरीन माईलेज देने वाली बाइक भी मौजूद हैं. जो आपको गजब का माईलेज प्रदान करती है. साथ में इसमें आपको शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि TVS Sports बाइक कंपनी की सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली बाइक है. कंपनी के अनुसार ये बाइक आपको करीब 75 का धांसू माईलेज देने में सक्षम है. साथ ही इस बाइक कि कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं है.

ये है TVS की शानदार बाइक

आपको बता दें कि TVS Sport बाइक को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और EMI Calculator की माने तो 69,772 का लोन कंपनी के साथ जुड़ी बैंक उप्लब्ध कराती है. इस लोन के मिल जाने के बाद ₹8 हजार का डाउन पेमेंट कंपनी को करना होता है.

Image Credit- TVS motors

बैंक को लोन चुकाने के लिए हर महीने 2,242 का मंथली ईएमआई जमा कर सकते हैं. TVS Sport बाइक पर आपको लोन 3 वर्ष के लिए मिल जाता है. वहीं लोन पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज चार्ज करती है.

इस TVS Sport बाइक के फीचर्स को देखें तो कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन लगाया गया है. यह इंजन 8.29 पीएस की अधिकतम पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क बना सकता है. इस इंजन के साथ आपको 4 स्पीड गियरबॉक्स कंपनी उप्लब्ध कराती है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने इसके दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को जोड़ा है. इस बाइक में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर कंपनी ऑफर करती है.

यह भी पढ़ें: Mahindra Bolero को आज ही ले आएं अपने घर, कंपनी दे रही महज 3 लाख में खरीदने का ये शानदार मौका, अभी जानें ये धमाकेदार ऑफर