आज मध्यरात से नेशनल हाईवे पर Fastag होगा ज़रूरी, नहीं तो देना होगा भारी जुर्माना

 
आज मध्यरात से नेशनल हाईवे पर Fastag होगा ज़रूरी, नहीं तो देना होगा भारी जुर्माना

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि इस बार वाहनों पर टोल वसूली के लिए (फास्टैग) Fastag लगवाने में कोई राहत नहीं मिलने जा रही है . दरअसल केंद्र सरकार ने 15-16 फरवरी की आधी रात से फास्टैग से टोल वसूली अनिवार्य कर दिया है .

नहीं बढ़ेगी ई-पेमेंट सुविधा लागू करने की तारीख : गडकरी


गडकरी ने नागपुर एयरपोर्ट पर कहा, फास्टैग से टोल वसूली लागू करने की समय सीमा आगे नहीं बढ़ाई जाएगी . बिना फास्टैग वाले या निष्क्रिय फास्टैग वाले वाहनों से जुर्माने के तौर पर दोगुना टोल वसूला जाएगा . वाहन चालकों को तत्काल ई-पेमेंट सुविधा का उपयोग शुरू कर देना चाहिए . 

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा, बहुत सारे रास्तों पर 90 फीसदी तक फास्टैग पंजीकरण हो चुका है . (फास्टैग) Fastag सभी टोल नाकों पर उपलब्ध है और लोगों को इसे खरीदना चाहिए ताकि वे बिना रुकावट वाले यातायात का मजा ले सकें. केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने भी रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि से सभी टोल बूथों को सौ फीसदी फास्टैग लेन कर दिया जाएगा . फास्टैग से टोल वसूली को 2016 में लागू किया गया था .

इसके बाद विभिन्न चरणों से गुजरते हुए एक दिसंबर, 2019 से सभी वाहनों के लिए इसे अनिवार्य कर दिया गया था . लेकिन तब से यह समयसीमा बार-बार बढ़ती जा रही थी . इस बार केंद्र सरकार ने पहले एक जनवरी से फास्टैग को अनिवार्य करने की घोषणा की थी, बाद में इसे बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया था . इसके चलते बहुत सारे लोग अब भी इस समयसीमा के आगे बढ़ने की उम्मीद लगा रहे थे .

Tags

Share this story