Top 5 CNG Cars: ये है भारत की सबसे बढिया CNG कारें, देती 35KM का माइलेज, देखिए लिस्ट

 
Top 5 CNG Cars: ये है भारत की सबसे बढिया CNG कारें, देती 35KM का माइलेज, देखिए लिस्ट

Top 5 CNG Cars: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत काफी ज्यादा बढ गई है इसलिए अब ज्यादातर लोग CNG व्हीकल की तरफ रूख कर रहे हैं. CNG गाङियां पेट्रोल और डीजल के मुकाबले ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट तो होती ही है साथ ही सीएनजी गाड़ी पर्यावरण के लिए ज्यादा अच्छी है. देश में Maruti, TATA और Hyundai जैसी दिग्गज कंपनियां फैक्ट्री फिटेड CNG गाङियां बेचती है. अगर आप नई CNG गाङी लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको Top 5 सीएनजी कार के बारे में बताएंगे जो फैक्ट्री फिटेड आती है.

TATA Tiago

Top 5 CNG Cars: ये है भारत की सबसे बढिया CNG कारें, देती 35KM का माइलेज, देखिए लिस्ट

TATA Motors ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Tiago का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया था. और इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली थी. Tiago के बेस, मिड और टॉप वेरिएंट में CNG के ऑप्शन मिलते हैं जिनकी कीमत 6.09 लाख रुपये से शुरू होकर 7.52 लाख रुपये तक जाती है.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Santro

Top 5 CNG Cars: ये है भारत की सबसे बढिया CNG कारें, देती 35KM का माइलेज, देखिए लिस्ट

Hyundai Santro भी सीएनजी वेरिएंट में आती है इस हैचबैक में 1.1-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो सीएनजी किट के साथ आता है. Santro के सीएनजी वेरिएंट में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल बटन्स और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Santro के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.38 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम ) है.

Maruti Celerio

Top 5 CNG Cars: ये है भारत की सबसे बढिया CNG कारें, देती 35KM का माइलेज, देखिए लिस्ट
Image credit: marutisuzuki

Maruti Suzuki Celerio भी एक अच्छा ऑप्शन है ये कार सीएनजी कारों में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. इस कार में 999cc का इंजन दिया गया है साथ ही पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बता दें कि, सीएनजी किट Celerio के VXi वेरिएंट में ही मिलता है. Maruti Suzuki Celerio का सीएनजी वेरिएंट 35.6 Km/Kg का माइलेज देता है और इस कार की कीमत 6.58 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम ) है.

Hyundai Aura

Top 5 CNG Cars: ये है भारत की सबसे बढिया CNG कारें, देती 35KM का माइलेज, देखिए लिस्ट

अगर आपको CNG में स्टाइलिश लुक वाली सेडान चाहिए तो Hyundai Aura एक ऑप्शन हो सकती है. इस कार का सीएनजी वेरिएंट 28 Km/Kg तक माइलेज देता है. इस सेडान का मुकाबला Maruti Suzuki Dzire जैसी गाड़ियों के साथ रहता है. Hyundai Aura सीएनजी वेरिएंट की कीमत 7.74 लाख रुपये है.

Maruti Suzuki Ertiga

Top 5 CNG Cars: ये है भारत की सबसे बढिया CNG कारें, देती 35KM का माइलेज, देखिए लिस्ट

अगर आप CNG वेरिएंट में एक 7-सीटर गाड़ी लेना चाहते हैं तो Maruti Suzuki Ertiga एक बढिया ऑप्शन है. Ertiga में सेंट्रल कंसोल-माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडजेस्टेबल सेकंड-रो एसी और ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस MPV का सीएनजी वेरिएंट 26 Km/Kg का माइलेज देता है. Ertiga के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 9.87 लाख रुपये है.

यह भी पढें: लोग जमकर खरीद रहे हैं हैं TVS की ये दमदार बाइक, जानिए कीमत और खूबियां

Tags

Share this story