भारत में Toyota की ये 9 गाड़ियां मचा रही हैं बवाल, जानें सभी कारों के नाम और पूरी डिटेल्स

 
भारत में Toyota की ये 9 गाड़ियां मचा रही हैं बवाल, जानें सभी कारों के नाम और पूरी डिटेल्स

टोयोटा की गाड़ियों को इंडियन मार्केट में काफी पसंद किया जाता है, जहां इनोवा और फॉर्च्यूनर का काफी क्रेज है। हुंडई भारत में अपनी हैचबैक से लेकर हाइब्रिड कारों को बेचती है। इस खबर में आपको टोयोटा की भारत में बिकने वाली सभी गाड़ियों का जिक्र करने जा रहे है.

भारत में टोयोटा की बिकती हैं 9 गाड़ियां

भारत में टोयोटा की कुल 9 गाड़ियां बिकती हैं, जिसमें Toyota Glanza, Toyota urban cruiser Hyryder, Toyota innova Hycross, Toyota Innova Crysta, Toyota hillux,Toyota Fortuner, Toyota Legender, Toyota Camry और Toyota Vellfire कार शामिल है.

हैचबेक सेगमेंट में टोयोटा के पास केवल एक ही गाड़ी है, जिसका नाम टोयोटा ग्लैंजा है। इस गाड़ी को भी कंपनी ने मारुति के साथ साझेदारी करके बनाया है.

WhatsApp Group Join Now

भारत में बिकने वाली टोयोटा की एसयूवी गाड़ियां

इंडियन मार्केट में टोयोटा की 4 एसयूवी कारें बिकती हैं, जिसमें Toyota urban cruiser Hyryder, Toyota hillux,Toyota Fortuner, Toyota Legender गाड़ियों के नाम शामिल है.

भारत में बिकने वाली टोयोटा की एमपीवी गाड़ियां

देश में टोयोटा की दो एमपीवी कारें बिकती हैं, जिसमें Toyota crysta and Toyota Hycross के नाम शामिल है.

भारत में बिकने वाली टोयोटा की Hybrid गाड़ियां

हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस टोयोटा की दो गाड़ियां इंडियन मार्केट में उपलब्ध हैं। जिसमें Toyota Camry, Toyota vellfire के नाम शामिल हैं, वहीं इनोवा हाइक्रॉस के कुछ वैरिएंट में ये टेक्नोलॉजी मिलती है.

इंडियन मार्केट में टोयोटा की सबसे अधिक इनोवा एमपीवी बिकती है। इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल मॉडल को भी हाल ही पेश किया गया है, वहीं इनोवा हाइक्रॉस भी क्रिस्टा से थोड़ी अधिक कीमत में बिक रही है.

इसे भी पढ़े: Pure EV Eco Dryft: ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक देगी 130 किलोमीटर की दमदार रेंज, देखें डिटेल्स

Tags

Share this story