comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोToyota Coupe SUV: Maruti Suzuki Fronx को टक्कर देने आ रही ये एसयूवी, बेहद तगड़ा होगा पॉवरट्रेन

Toyota Coupe SUV: Maruti Suzuki Fronx को टक्कर देने आ रही ये एसयूवी, बेहद तगड़ा होगा पॉवरट्रेन

Published Date:

Toyota Coupe SUV: Toyota की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Toyota जल्द ही अपनी एक बेहतरीन Coupe SUV को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार मारुति सुजुकी प्रांक्स (Maruti Suzuki Fronx) को सीधी टक्कर दे सकती है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाएगी.

Toyota Coupe SUV

आपको बता दें कि Toyota जल्द ही एक नई एसयूवी कूप को लॉन्च करने वाली है. यह कार मारुति सुजुकी के हाल ही में पेश की गई एक कूप एसयूवी फ्रोंक्स पर बेस्ड होगी. टोयोटा की इस कार के स्टाइलिंग में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जिससे इसका लुक फ्रोंक्स से अलग दिख सकता है. इस नई एसयूवी कूप में यारिस क्रॉस से मिलते जुलते डिजाइन डिटेल्स देखने को मिल सकते हैं. इसका फ्रंट डिज़ाइन को अर्बन क्रूज़र हाइराइडर जैसा रखा जा सकता है. इस कार को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. 

Toyota Coupe SUV
Image Credit- Toyota

Toyota SUV Engine

अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी देखने को मिल जाएगा. इस कार में दो इंजन का विकल्प मिलेगा. जिसमें एक 1.0L 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल और एक 1.2L डुअलजेट पेट्रोल इंजन शामिल होगा. इन दोनों इंजनों को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस किया जाएगा.

ये इंजन क्रमशः 100 bhp और 147.6 Nm और 90bhp और 113Nm का आउटपुट देने में सक्षम हैं. ट्रांसमिशन विकल्पों के तौर पर स्टैंडर्ड रूप से 5-स्पीड मैनुअल ले साथ, 1.0L में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 1.2L इंजन के साथ AMT का विकल्प मिलेगा. हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: Toyota ने अपनी बेहद सस्ती कार से उठाया पर्दा, Maruti Suzuki Celerio को देगी टक्कर, जानें डिटेल्स

Himanshu Tiwari
Himanshu Tiwarihttp://hindi.thevocalnews.com
हिमांशु तिवारी एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. ऑटोमोबाइल बीट पर लिखना उनका पैशन है और इस विषय पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

DA Hike: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, DA चार फीसदी बढ़ाया! 47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

Dearness Allowance: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  केंद्र को महंगाई भत्तेकी...

Samsung Galaxy F14: 6,000mAh बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी एफ14, जानें कीमत

Samsung Galaxy F14: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी...