Toyota ने मार्केट में अपनी फ्लैक्स फ्यूल कार की लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स और शानदार लुक के साथ इतनी रखी है कीमत

 
Toyota ने मार्केट में अपनी फ्लैक्स फ्यूल कार की लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स और शानदार लुक के साथ इतनी रखी है कीमत

Toyota ने आज भारतीय बाजार में अपनी एक जबरदस्त कार को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Toyota ने अपनी ये फ्लैक्स फ्यूल कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस कार को देश के सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बाजार में पेश किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार के मार्केट में आने से कई बेहतरीन गाड़ियों कि मुसीबत बढ़ सककी है. और पैट्रोल और डीजल की झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा. कंपनी की इस कार का नाम Corolla Altis रखा गया है.

कैसा है Toyota का फैल्क्स फ्यूल इंजन

आपको बता दें कि Toyota फ्लेक्स फ्यूल एक ऐसा इंजन होता है, जिसमें पेट्रोल और  इथेनॉल/मेथेनॉल के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्रकार के फ्यूल को फ्लेक्स या फ्लेक्सिबल फ्यूल कहते हैं. इंजन को दो या दो से अधिक फ्यूल पर चलने में सक्षम बनाने के लिए पेट्रोल इंजन में कुछ बदलाव करने पड़ते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Toyota ने मार्केट में अपनी फ्लैक्स फ्यूल कार की लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स और शानदार लुक के साथ इतनी रखी है कीमत
Image Credit- Toyota

यह इंजन 100 फीसदी पेट्रोल और 100 फीसदी ईथनॉल पर भी चलने में सक्षम होता है. फिलहाल ऐसी गाड़ियों का इस्तेमाल ब्राजील, कनाडा और यूएसए में किया जाता है. 

https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1579765665569046529

Toyota Corolla Altis पेट्रोल, इथेनॉल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन पर भी चलती है. इसमें 1.8-लीटर इथेनॉल रेडी पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन है. यह 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक इथेनॉल-मिश्रण वाले ईंधन पर चलने में सक्षम होगा. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो ये कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शऩ साबित हो सकती है. साथ ही Toyota की इस कार में आपको 1.3 किलोवॉट की बैटरी भी देखने को मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: Toyota की इस धाकड़ कार को बेहद ही आसान किस्तों में ले आएं अपने घर, कंपनी दे रही धमाकेदार ऑफर

Tags

Share this story