Toyota Hilux: लग्जरी कार का जब भी जिक्र आता है तो लोग टोयोटा की फॉर्च्यूनर का नाम लेते हैं लेकिन आपको बता दें फॉर्च्यूनर से भी अच्छी कार टोयोटो के पास है जिसका नाम हिल्क्स है. ये कार फॉर्च्यूनर से भी ज्यादा कम्फर्टबल है और इसमें ज्यादा स्पेस मिलता है. अक्सर लोग लॉन्ग ड्राइव या लंबी ट्रिप बनाते हैं जिसके लिए एक बेहतरीन कार का होना बहुत जरूरी है. जिसमें सेफ्टी फ़ीचर्स भी लाजवाब हों और देर तक बैठने में शरीर दर्द ना करे. हिल्क्स इन्हीं फैसिलिटी में से एक कार है जो ये सारी सुविधाएं देती है. इसमें 4X4 का फीचर भी दिया गया है, जिससे ऑफ रोडिंग आसान बन जाती है.
यह कंपनी का एक लाइफस्टाइल व्हीकल है. इसमें 5 लोग तो बैठकर सफर कर ही सकते हैं, साथ ही इसके पिछले हिस्से का इस्तेमाल सामान रखने के लिए किया जा सकता है. यह टोयोटा हिलक्स है, जो वैसे तो पिकअप की कैटेगरी में आता है, लेकिन इसे कार के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Toyota Hilux की क्या है कीमत
भारत में इसे पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था. टोयोटा हिलक्स दो वेरिएंट- स्टैंडर्ड और हाई में आती है. टोयोटा हिलक्स की कीमत 33.99 लाख से 36.80 लाख रुपए के बीच है. इसके फ़ीचर्स की बात करें तो इसके साथ एलईडी फॉग लैंप, 18-इंच मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, और डोर हैंडल और टेलगेट पर क्रोम एक्सेंट भी मिलता है.
इसमें आगे की तरफ क्रोम बॉर्डर के साथ बड़ा ग्रिल और LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं. हिलक्स में 2.8 लीटर डीजल इंजन लगा है. मोटर मैनुअल मोड में 201bhp और 420Nm का टार्क निकालता है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट में टॉर्क 500Nm का हो जाता है.
इसे भी पढ़ें: Budget Bike: होली पर घर ले आएं चमचमाती बेस्ट माइलेज बाइक, जानिए डिटेल्स