Toyota की नई ये कार सीएनजी अवतार में देगी दस्तक, बेहतरीन माईलेज के साथ इतनी होगी कीमत, जानें डिटेल्स

 
Toyota की नई ये कार सीएनजी अवतार में देगी दस्तक, बेहतरीन माईलेज के साथ इतनी होगी कीमत, जानें डिटेल्स

Toyota की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी Auto Expo 2023 में अपनी नई Hyryder CNG को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इसमें आपको शानदार माईलेज भी देखने को मिल जाएगा.

Toyota Hyryder CNG Features

आपको बता दें कि Toyota Hyryder CNG का ऑप्शन इस SUV के मिड-वेरिएंट S और G पर आएगा. फीचर्स के मामले में, Toyota Hyryder G ट्रिम में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, फुल-LED हेडलैंप, एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, 17 इंच के अलॉय वील्स मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Toyota Hyryder CNG Engine

Toyota Hyryder CNG मिडसाइज SUV सेगमेंट में पहला CNG-पावर्ड मॉडल होगा. इसका रेगुलर मॉडल दो इंजन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है. इनमें से एक सुज़ुकी के 1.5L NA पेट्रोल इंजन के साथ और दूसरा 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ आता है. इसमें CNG किट को Toyota Hyryder के Maruti-sourced 1.5-लीटर K15C, 4-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया जाएगा. यह पावरट्रेन मौजूदा समय में Ertiga और XL6 CNG के साथ आती है.

Toyota Hyryder CNG Mileage

अब आपको बता दें कि कंपनी की ये कार आपको करीब 26.32km/kg का माइलेज देने में सक्षम होगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो टोयोटा की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Toyota की इस धाकड़ कार के आगे Mahindra Scorpio की भी निकल गई हवा, कम कीमत में मिलते हैं तगड़े फीचर्स

Tags

Share this story