{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Toyota की ये सबसे पसंदीदा 7 सीटर गाड़ी कर रहीं है दुबारा धमाकेदार तरीके से वापसी! बुकिंग हुई शुरू, जाने डिटेल्स

 

Toyota Innova Crysta Diesel: टोयोटा अपनी पॉपुलर एमपीवी इनोवा क्रिस्टा (डीजल) को वापस ला रही है, कंपनी ने बीते साल डिमांड ज्यादा होने का हवाला देकर इसकी बुकिंग अस्थाई रूप से बंद कर दी थीं लेकिन अब इसका नया अपडेटेड वर्जन रिवील कर दिया गया है. अब यह केवल एक डीजल-मैनुअल पावरट्रेन के साथ लॉन्च की जाएगी. हालांकि, पहले की तरह ही चार ट्रिम्स- जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स में अवेलेबल होगी. अपडेटेड क्रिस्टा की बुकिंग 50,000 रुपये के डिपॉजिट पर की जा सकती है.

पांच कलर है ऑप्शन

क्रिस्टा को हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) के किफायती (तुलनात्मक रूप से) विकल्प के रूप में रखा गया है. इसकी 2.4-लीटर डीजल यूनिट (जिसे आगामी उत्सर्जन मानदंडों के अनुकूल अपडेट किया गया है) को बरकरार रखा गया है. इसे पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को ड्रॉप कर दिया गया है. इनोवा क्रिस्टा डीजल (Toyota Innova Crysta Diesel ) को पांच कलर ऑप्शन- व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपरव्हाइट, सिल्वर, एटीट्यूड ब्लैक और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज में पेश किया गया है.
इसे पहले के मुकाबले बोल्ड लुक देने की कोशिश की गई है. एमपीवी में रीफ्रेश्ड फ्रंट मिलता है.

इसके बेहतरीन फीचर्स

इसे फीचर्स की बात करें तो 8-व पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी के लिए एमपीवी में 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसमें स्टैंडर्ड रूप में 7-सीटर लेआउट है जबकि G, Gx और Vx ट्रिम्स में आठ-सीटर लेआउट का ऑप्शन भी मिलता है.

इसे भी पढ़े: सावधान! इस तरह Petrol Pump में होता है ग्राहकों के साथ धोका, चुना लगने से बचना है तो देखें ये तरकीब