{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Toyota Innova HyCross: कंपनी की इस शानदार कार की डिलीवरी शुरू, इतना हो गया वेटिंग पीरियड

 

Toyota Innova HyCross: Toyota Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Toyota ने अपनी बेहतरीन कार Innova HyCross की डिलीवरी शुरु कर दी है. साथ ही इस कार को देश में इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि इसकी वेटिंग पीरियड भी अब करीब 1 साल की हो चुकी है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

Toyota Innova HyCross

आपको बता दें कि भारत में इनोवा हाइक्रॉस को कुल 5 वैरिएंट्स - G, GX, VX, ZX और ZX (O) में पेश किया गया है. सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड वर्जन तीन वैरिएंट्स - ZX(O), ZX और VX में उपलब्ध है. VX वैरिएंट 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है. वहीं पेट्रोल वर्जन दो ट्रिम्स- G और GX में उपलब्ध है, जिसमें दोनों वर्जन में 7-सीटर और 8-सीटर का ऑप्शन है. Innova HyCross टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (टीएनजीए) प्लेटफॉर्म पर आधारित है.

Image Credit- Toyota

जबकि Innova Crysta लैडर-फ्रेम चेसिस पर आधारित थी जिसे Fortuner SUV और Hilux पिक-अप ट्रक में भी इस्तेमाल किया जाता है. टीएनजीए प्लेटफॉर्म एक मोनोकॉक चेसिस है जिसने इनोवा हाइक्रॉस की ड्राइविंग डायनैमिक्स और राइड क्वालिटी में सुधार किया है.

Toyota Innova HyCross Engine

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी प्रदान कराया है. इसमें 2 पेट्रोल वेरिएंट और 3 हाइब्रिड वेरिएंट में बेचा जाएगा. नई इनोवा हाइक्रॉस टीएनजीए 2.0 लीटर के साथ 5वीं पीढ़ी के सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम मिलता है जिसमें 4 सिलेंडर गैसोलिन इंजन और ई-ड्राइव अनुक्रमिक शिफ्ट के साथ एक मोनोकॉक फ्रेम 137 केडब्ल्यू का अधिकतम पावर आउटपुट देता है, जो तेजी से एक्सीलरेशन देता है और सेगमेंट माइलेज में बेस्ट है. यह वाहन टीएनजीए 2.0 लीटर 4-सिलेंडर गैसोलिन इंजन के विकल्प के साथ आता है जो 128 केडब्ल्यू का आउटपुट देने वाले चुनिंदा ग्रेड में डायरेक्ट शिफ्ट सीवीटी से जुड़ा है. 

Toyota Innova HyCross Features

कंपनी की इस कार में काफी धांसू फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इसमें आपको जेबीएल प्रीमियम 9 स्पीकर सिस्टम (सबवूफर सहित) के साथ 25.65 सेमी कनेक्टेड डिस्प्ले ऑडियो, दूसरी पंक्ति की सेगमेंट-फर्स्ट पावर्ड ओटोमन सीट्स और मल्टी-जोन ए/सी शानदार एक्सपीरियंस देते हैं. इसका यूनिक फ्लैट फ्लोर डिजाइन, 285 सेमी का व्हीलबेस और प्लेटफॉर्म की चौड़ाई में बढ़ोतरी परिवार और दोस्तों को एक साथ यात्रा करने के लिए ज्यादा जगह सुनिश्चित करती है.

Toyota Innova HyCross Price

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने अपनी इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 18.30 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही इस कार के टॉप मॉडल को खरीदने के लिए करीब 28.97 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Toyota Vellfire लंबे सफर के लिए बेस्ट है कंपनी की ये एमपीवी कार, फीचर्स और लुक हैं जानदार