Toyota Hycross: Toyota की इस दमदार गाड़ी के फीचर्स और इंजन देखते ही आप हो जाएंगे फैन, जानें क्या है कीमत

Toyota Innova Hycross

Image Credit: Toyota

अगर आपने टोयोटा इनोवा हाइक्रास की बुकिंग की है तो आपके लिए एक जबरदस्त न्यूज़ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टोयोटा इनोवा हाइक्रास इस महीने के अंत तक अपने ग्राहक तक पहुंच सकते है। टोयोटा इनोवा हाइक्रास को देखने के लिए ऑटो एक्सपो में भीड़ लगी हुई है, जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गाड़ी को ग्राहकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है.

इनोवा हाईक्रॉस फीचर्स

इनोवा हाइक्रॉस में एलईडी लाइटिंग और 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जबकि इंटीरियर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक रूफ, पावर्ड सीटें, सबवूफर के साथ 9-स्पीकर सिस्टम व अन्य कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है.

इनोवा हाइक्रॉस को पुरानी क्रिस्टा की तुलना में अधिक हाईटेक किया गया है। सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, टोयोटा सेफ्टी सेंस सिस्टम, 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, सभी सीटों पर सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम आदि को जोड़ा गया है.

इनोवा हाईक्रॉस इंजन

इनोवा हाईक्रॉस को दो विकल्पों में पेश किया जाता है, जिसमें पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड वैरिएंट शामिल है। Hycross में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जिसे Hyryder के समान हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि हाइब्रिड मॉडल 20-23 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है.

इनोवा हाइक्रास कीमतें

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस 18.30 लाख से शुरू होकर 28.97 लाख तक जाती है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कुल 8 वेरिएंट्स में अवेलेबल है.

इसे भी पढ़े: Renault Kiger EV: इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में कर रही है धमाकेदार तरीके से एंट्री, देखें इसके बेहतरीन लुक और रेंज

Exit mobile version